मोदी सरकार में मंत्री डॉ. हर्षवर्धन बने दिल्ली की रामलीला में जनक। देखे वीडियो
चौपाल ! शारदीय नवरात्र के शुरू होने के बाद देश में रामलीला का मंचन भी शुरू हो जाता है।उत्तर भारत में खासकर रामलीला का चलन है।रामलीला को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ जुटती है।
वहीं लोग भी रामलीला में हिस्सा लेकर अलग-अलग किरदार को निभाते हैं. इस दौरान अभिनेताओं से लेकर नेता तक भी रामलीला में हिस्सा लेते हैं. ऐसे में अब केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी रामलीला में हिस्सा लेते नजर आए हैं.
देखे वीडियो
अपनी रामलीला को लेकर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट भी किया और लिखा, ‘शुक्रवार को दिल्ली के लव कुश रामलीला कमेटी में माता सीता के पिता राजा जनक की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला। मेरा बचपन लाल किला व चांदनी चौक की रामलीलाओं को देखते हुए बीता है, लेकिन रामलीला मंचन का यह अनुभव मुझे ताउम्र याद रहने के साथ-साथ हमेशा रोमांचिक करेगा।