पीएम मोदी की आपत्तिजनक फोटो शेयर करने पर भाजपा नेता गिरफ्तार
फैजाबाद ! खंडासा थाना क्षेत्र के ग्राम मानूडीह निवासी भाजपा के बूथ प्रमुख एवं शिक्षक रमाशंकर सिंह ने पार्टी के नाम पर बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में 14 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक आपत्तिजनक फोटो शेयर की। इस पर भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी बूथ प्रमुख रमाशंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें बाद में जेल भेज दिया गया।खंडासा थाने में इस मामले में पुलिस की ही तहरीर पर भाजपा के बूथ स्तरीय नेता रमाशंकर सिंह के विरुद्ध आईपीसी की धारा 153, 153 अ, एवं 55/2 के अलावा आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस कार्रवाई पर अमानीगंज मंडल के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त किया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी रमाशंकर ने पोस्ट करने के तत्काल बाद क्षमा मांग ली थी इसके बाद पुलिस की ही तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।