अमर सिंह की शिकायत पर आजम खान के खिलाफ पुलिस थाने में FIR दर्ज
लखनऊ :राज्य सभा सदस्य अमर सिंह ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ कथित तौर पर उनकी बेटियों पर तेजाब फेंकने की धमकी देने को लेकर पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने आजम खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने कहा कि लखनऊ के गोमती नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अमर सिंह ने मीडिया को बताया, ‘मैंने अपनी बेटियों पर तेजाब फेंकने की धमकी देने के मामले में आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए गोमती नगर पुलिस थाने में प्रार्थना-पत्र दिया था।’ सिंह ने दावा किया कि आजम ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उनपर और उनकी 17 वर्षीय जुड़वां बेटियों को धमकी दी थी। अमर सिंह 30 अगस्त को रामपुर गए थे और खान से कहा था कि उनकी ‘बलि’ ले लें, लेकिन उनकी बेटियों को छोड़ दें।
पुलिस ने FIR दर्ज किए जाने की पुष्टि की
पुलिस ने आजम के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। पुलिस ने कहा कि सिंह के प्रार्थना-पत्र पर आजम खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें धारा 153ए, 295ए और 506 शामिल हैं।