बेटों में संस्कारों की कमी के कारण माता-पिता भटकने को मजबूर-परमहंस।
मंच से प्रवचन करते हुए संत परमहंस बोले चुनाव आचार संहिता लगने से पहले शुरू होगा मंदिर निर्माण।परमहंस मवई ब्लॉक प्रमुख द्वारा गायत्री नगर में सजाएं गए माँ के दरबार में लोगो को संबोधित कर रहे थे।मवई(फैजाबाद) ! अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अनशन कर चुके तपस्वी छावनी के संत परमहंस बुधवार की शाम मवई ब्लॉक क्षेत्र गायत्री नगर में पहुंचे।यहां मवई ब्लॉक प्रमुख द्वारा सजाए गए माँ के दरबार मे पहुंचे परमहंस का ब्लॉक प्रमुख की अगुवाई में भव्य स्वागत हुआ।स्वागत समारोह के बाद दरबार मे अवध के प्रख्यात मानस प्रवक्ता नारायणी तिवारी द्वारा चल रही राम कथा के व्यास पर पहुंचे परमहंस ने व्यास गद्दी की पूजा अर्चना की।तत्पश्चात वहां मौजूद श्रद्धालुओं को राम कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि कथा ही मनुष्य की व्यथा को दूर करती है।उन्होंने लोगों को बताया कि आज के समय में परिवार में संस्कारों की कमी नजर आती है। माता-पिता अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देकर नौकरी लगा देते हैं मगर वो ही बच्चे बाद में अपने माता-पिता की सेवा करने की बजाए उनको वृद्धाआश्रम भेज देते हैं।युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति से दूर हो रही है।उसी के कारण परिवार बिखर रहे हैं।वर्तमान में जिस प्रकार गोमाता दर-दर भटक रही है।उसी प्रकार बेटों में संस्कारों की कमी के कारण माता-पिता दर-दर भटकने को मजबूर हैं।चुनाव आचार संहिता लगने से पहले शुरू होगा मंदिर निर्माण-परमहंसअयोध्या राम मंदिर निर्माण और पीएम नरेंद्र मोदी को राम मंदिर दर्शन करने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर चुके तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस ने बुधवार को गायत्री में सजे माँ के दरबार मे कहा कि आपसी बैमनसता के चलते अब तक राम मंदिर का निर्माण नही हो सका।इन्होंने दावा किया कि रामलला की इच्छा से 2019 के चुनाव में आचार संहिता लगने से पहले राम मंदिर निर्माण की घोषणा हो जाएगी।इसके लिये योगी व मोदी जी से बात भी होने की बात कही।महंत ने कहा कि चाहें कोर्ट से हो या कानून बनाकर हो लेकिन 2019 चुनाव से पहले यह होकर रहेगा।हालांकि इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह असहयोग आंदोलन करेंगे और फिर भी बात नहीं बनी तो आत्मदाह कर लेंगे।बच्चों को शिक्षा के लिये किया प्रेरितमंच से संत परम हंस ने जहां सास बहुओं को अपने अपने कर्तव्य निभाने के लिये प्रेरित किया।वही कथा का श्रवण कर रहे छोटे छोटे बच्चों को पढ़ाई में लापरवाही बरतने के लिये मना किया।साथ ही माता पिता को भी उपदेश देते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी पढ़ाई देने के साथ साथ उन्हें अच्छे संस्कार भी दे।इस अवसर पर कार्यक्रम संरक्षक राम नरेश तिवारी मिशन मोदी अगेन पीएम के जिला महामंत्री सरयू प्रसाद तिवारी जितेंद्र शुक्ल विजय मिश्र रमापति गुप्ता सुरेश चंद्र मिश्र राजेश शर्मा श्याम जी गुप्ता संतोष जायसवाल राम आसरे यादव दीपक शुक्ल कुल पुरोहित लल्लू प्रसाद मिश्र आचार्य ओम प्रकाश मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।