बौखला गए है क्योंकि समाजवादी पार्टी का जनाधार खिसक रहा है :शिवपाल
समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपना अलग मोर्चा बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने अपने सेक्युलर मोर्चा की ताकत बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए शिवपाल ने प्रदेश में अपनी जिला इकाइयों का गठन करना भी शूरू कर दिया है। ऐसे में शुक्रवार को इटावा पहुंचे शिवपाल यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आज इटावा में सेक्युलर मोर्चा कार्यालय का उद्घाटन किया है।
सेक्युलर मोर्चा को बीजेपी की बी पार्टी कहने पर जताई नाराजगी
बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव के सेक्युलर मोर्चा को बीजेपी की बी पार्टी बताते हुए कहा था कि इस तरह की बी, सी, डी पार्टियों से समाजवादी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। अखिलेश के इस बयान पर पलटवार करते हुए शिवपाल सिंह ने कहा कि सेक्युलर मोर्चा को बीजेपी की बी पार्टी बताने वाले बौखलाए हुए हैं क्योंकि उनका जनाधार खिसक रहा है। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के लोग सेक्युलर मोर्चा के साथ हैं।
यही नहीं, शिवपाल ने तंज कसते हुए कहा कि पहले नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव को कोई पूछ नहीं रहा था लेकिन अब तो उन्हें सम्मान मिलने लगा है। विजय दशमी के दिन इटावा में पार्टी के ऑफिस का उद्घाटन करने के दौरान उन्होंने कहा कि बुराई पर अच्छाी की जीत के दिन आज कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सभी साथियों को बुराई से लड़ना है। शिवपाल यादव ने बताया कि उनकी पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो गया है और पार्टी का नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) होगा।
उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में बगैर हमारे केंद्र में कोई सरकार नहीं बन पाएगी। 2022 में प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी हर आदमी को न्याय दिलाया जाएगा। साथ ही शिवपाल ने यह भी कहा कि अगर भविष्य में महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर आता है तो इस पर हम जरूर विचार करेंगे