आजमगढ़ ! मूर्ति विसर्जन जुलूस में ट्रैक्टर से कुचल कर किशोर की मौत
आजमगढ़ ! जीयनपुर कोतवाली के लाटघाट के पास रविवार की शाम लगभग पांच बजे मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल 11 वर्षीय किशोर ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिर गया और चक्के के नीचे आते ही कुचल गया। अचेतावस्था में बेटे को पिता दोहरीघाट लेकर अस्पताल जा रहा था। इस बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृत किशोर पूजा कमेटी के सदस्य का पुत्र था।
जीयनपुर कस्बा निवासी सुधीर बरनवाल अपने मकान के सामने हर वर्ष कस्बे के लोगों के सहयोग से पूजा पंडाल में मूर्ति स्थापित करते हैं। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के सुधीर बरनवाल सदस्य भी हैं। कस्बे में दो पूजा पंडालों को छोड़ कर अन्य पूजा पंडालों से रविवार को दोपहर में मूर्ति विसर्जन जुलूस डीजे के शोर-शराबे के बीच मऊ जिले के दोहरीघाट के लिए रवाना हुआ। सुधीर का 11 वर्षीय पुत्र शिवम भी जुलूस में शामिल था। वह ट्रैक्टर ट्राली पर सवार था। जबकि जुलूस के जाने के बाद सुधीर बरनवाल अपने दूसरे बड़े पुत्र सुंदरम को बाइक पर बैठा कर मूर्ति विसर्जन में शामिल होने जा रहा था। लाटघाट के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर ट्राली पर सवार छोटे पुत्र शिवम को नीचे उतरने को कहा और बाइक से चलने को कहा। इस पर वह ट्राली से उतरे ही गिर गया और चक्के के नीचे आ गया। डीजे के शोर में चक्के से कुचल कर वह रोड पर छटपटाता रहा। अचेतावस्था में पिता उसे उठा कर अन्य साथियों के साथ दोहरीघाट अस्पताल के लिए ले जा रहा था। इस बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शव लेकर घर चला आया।