अयोध्या कूच पर जिला प्रशासन ने बदला अपना फैसला,बिना रोकटोक अयोध्या पहुंचे तोगड़िया
अयोध्या । अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण को लेकर रविवार को लखनऊ से चली ”अयोध्या कूच” पर जिला प्रशासन ने मौखिक अनुमति दे दिया है।जिला प्रशासन अपने पूर्व के फैसले से पलट गया है।नयाघाट पर पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस टीम,सीआरपीएफ जवानों की बैठक कर विभिन्न स्थलों पर जवानों को तैनात किया है।अब प्रवीण तोगड़िया बिना रोकटोक रविवार की शाम अपने काफिले के साथ जिले में प्रवेश करते लगभग आठ बजे अयोध्या पहुंच गए।हालांकि प्रशासन ने सभा करने की इजाजत नहीं दी गई है।
बता दे कि अयोध्या कुछ को लेकर रविवार को फैजाबाद सीमा से लेकर अयोध्या तक पुलिस सतर्क रही।प्रशासन ने तोगड़िया को अयोध्या में दर्शन पूजन के साथ सरयू स्नान को शान्ति पूर्वक करने दिये जाने की मौखिक अनुमति दी है।धरना देने की अनुमति नहीं दी गई है।साथ ही उनके काफिले में सामिल गाड़ियों को भी अयोध्या में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ता व राम भक्त रविवार को लखनऊ में विशाल सभा करने के बाद सभी अयोध्या पहुंच गएहैं।सभी राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला का सोमवार को दर्शन करेगें।इस कार्यक्रम को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद का दावा है कि लाखों की संख्या राम भक्त अयोध्या पहुंचेंगे।अयोध्या सीओ राजू कुमार साव ने बताया कि अयोध्या में धारा 144 लागू है। अयोध्या में शांति व्यवस्था को भंग करने नहीं दिया जाएगा।अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा किसी भी प्रकार का धरना व सभा नहीं करने दिया जाएगा।लेकिन यदि सरयू स्नान व मंदिरों में दर्शन करने के लिए लोग आते हैं।तो उन्हें शांति पूर्वक दर्शन कराया जायेगा।
[अयोध्या पहुंचे प्रवीण तोगड़िया के काफिले को हाइवे पर ही रोका]
अयोध्या ! प्रवीण तोगड़िया को अयोध्या में दिया गया प्रवेश।प्रशासन ने प्रवीण तोगड़िया के काफिले के वाहनों को अयोध्या के बाहर हाईवे पर रोका गया।परमहंस की समाधि स्थल की ओर 40 से 50 समर्थकों के साथ पैदल रवाना हुए प्रवीण तोगड़िया।