डायल 100 में भ्रष्टाचार का खुलासा, सिपाही ने डीजीपी को भेजी ट्रांसफर, पोस्टिंग व छुट्टी की रेटलिस्ट
- एसपी बोले- अनुशासनहीन है सिपाही, जांच के बाद होगी कार्रवाई
- पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, इटावा जिले का मामला
इटावा. यहां डायल हंड्रेड पीआरवी में तैनात एक पुलिसकर्मी ने डीजीपी को चिट्ठी लिखकर विभागीय भ्रष्टाचार का खुलासा किया है। पुलिसकर्मी ने सब इंस्पेक्टर पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए उस पर कार्रवाई की मांग की है। सिपाही ने विभाग में चल रहे छुट्टी, रिजर्व और पोस्टिंग के नाम पर रिश्वखोरी की लिस्ट व एसआई से बातचीत की रिकॉर्डिंग भी डीजीपी को भेजी है।
लेकिन एसएसपी ने शिकायतकर्ता सिपाही को अनुशासनहीन बताया है। उनका कहना है कि सिपाही के खिलाफ जांच चल रही है, जल्द ही उस पर कार्रवाई होगी। फिलहाल चिट्ठी व रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप है।
यह है पूरा मामला: डायल 100 पीआरवी में सिपाही उदय सिंह की तैनाती है। सिपाही का आरोप है कि विभाग में तैनात सब इंस्पेक्टर अभयपाल सिंह अपने ड्राइवर अनूप से पोस्टिंग के नाम पर पांच हजार, रिजर्व में रहने के तीन हजार, छुट्टी के नाम पर पांच सौ रुपया वसूलवाते हैं। शराब व मीट की पार्टी भी मांगते हैं। न देने पर प्रताड़ित किया जाता है।
ऑन ड्यूटी गायब हो जाता है सिपाही: एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना है कि पूरा मामला मेरे संज्ञान में है। यह सिपाही अनुशासन मेंटेन नही कर रहा है। यह ऑन ड्यूटी गैर हाजिर भी हो जाता है। जिसकी कईयों शिकायत है। इसकी जांच चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद इस सिपाही को यहां से हटाया जाएगा।