दोस्त की हत्या के बाद नेशनल लेवल का खिलाड़ी बना इनामिया बदमाश समीर उर्फ राका
लखनऊ ! यूपी के गोण्डा जिले के रहने वाले डेढ़ लाख के इनामी बदमाश को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । इनामी बदमाश समीर उर्फ राका के पास से 1 पिस्टल और नकदी सहित बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद की गई है । इनामी समीर एथलॉटिक खिलाड़ी रहा है । पूर्व में लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज के पास अपने खिलाड़ी दोस्त रंग राजन की हत्या के बाद बदला लेने के इरादे से इसने अपराध जगत में कदम रखा तो उसके बाद एक के बाद एक दर्जनों बड़ी घटनाओं को अंजाम दे सनसनी मचा दी । पुलिस अब आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी । गिरफ्तार समीर उर्फ राका हत्या, लूट, डकैती जैसी बड़ी वारदातों को अपने साथियों के साथ अंजाम दे चुका है । एसएसपी ने दो सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराए है । जिसमे ये अपने साथियों के साथ बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम देता नजर आ रहा है।दोस्त के लिए बने अपराधी समीर को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । इनामी समीर पूर्वांचल में हत्या, डकैती और लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है । लखनऊ के इन्दिरानगर और गुडम्बा थाने से वांछित इनामी समीर को कई जिलों की पुलिस तलाश कर रही थी । इसे शहीद पथ के पास से सर्विलांस टीम और सरोजनीनगर पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था । आरोपी समीर ने इसी साल 25 जुलाई को जनपद प्रतापगढ़ में 20 लाख की रंगदारी ना मिलने पर हार्डवेयर व्यवसायी दो सगे जायसवाल भाइयों को मौत की नींद सुला दिया था । जिसमे इसके साथी हब्बू, सद्दाम, अभिषेक और आजाद धोबी भी शामिल थे । साथ ही अपने इन्ही साथियो के साथ मिलकर इसने इसी साल सितम्बर माह में प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर में दो ग्रामीण बैंको में डकैती डाली और एक बैंक से 8 लाख और दूसरे से 6 लाख कैस लेकर फरार हुए थे।लखनऊ पुलिस की माने तो लखनउ सहित कई जिलों की पुलिस का वांटेड समीर अपने साथियों के साथ उन्नाव में एक ग्रामीण बैंक में डकैती डालने की फिराक में था । लेकिन इससे पहले ही मुखबिर की सूचना पर सरोजनीनगर, सर्विलांस टीम ने जाल बिछाया और घेराबन्दी कर इसे धर दबोचा । आरोपी समीर ने अपने साथी प्रवीण, रवि और सौरभ सिंह के साथ मिलकर 2017 में गोंडा में सर्राफा व्यवसायी को निशाना बना लाखो की लूट की थी । इसके बाद फैजाबाद में एक ठेकेदार को निशाना बना उसे गोली मारी थी । जिसमे इसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया । 2017 में ही लखनऊ के इंदिरानगर और गुडम्बा में एक युवक को निशाना बना लूट की वारदात को अंजाम दिया था । एक के बाद एक ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम देने वाले समीर पर सुल्तानपुर से 25 हजार, फैजाबाद से 50 हजार, प्रतापगढ़ से 50 हजार और लखनऊ पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।एक दर्जन से अधिक वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी समीर को लखनऊ पुलिस अब रिमांड पर लेगी और पूछताछ कर ये जानने की कोशिश करेगी कि आखिर ये अपने साथियों के किन और घटनाओ को अंजाम देने की फिराक में था । आरोपी समीर के पास से पुलिस ने 1 पिस्टल, कई कारतूस और नकदी भी बरामद की है ।