शिवपाल और सपा समर्थको में चले लात-घूंसे
झांसी. समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल यादव के कार्यक्रम में बुधवार की शाम यहां दो गुटों में जमकर लात घूंसे चले। बताया जाता है कि सपा के एक कार्यकर्ता की गाड़ी से शिवपाल समर्थक की गाड़ी टकरा गई। इसके बाद यह विवाद शुरु हुआ। अभी पुलिस के पास शिकायत नहीं पहुंची है
दरअसल, शिवपाल यादव बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे झांसी पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने इलाइट चौराहे पर उनका स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं के हुजूम और धक्कामुक्की को देखते हुए वह अपनी गाड़ी में बैठकर सर्किट हाउस चले गए। बताया जाता है कि इसी दौरान दो गुटों में मारपीट हुई और एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।
नेता जी की सीट से नहीं उतारुंगा प्रत्याशी: सर्किट हाउस में शिवपाल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में अराजकता फैल गई है। किसान, मजदूर सभी परेशान हैं। उन्होंने बताया कि पूरे यूपी में एक नेता जी के लिए लोकसभा चुनाव में सीट खाली रखूंगा। वह चाहें तो मेरी पार्टी से लड़ें। यदि वह किसी और पार्टी से भी लड़े तो भी मैं उस जगह अपना प्रत्याशी नहीं उतारुंगा।