अमेठी के युवक ने बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी को भेजा धमकी भरा पत्र
अमेठी !अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत दादरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी को धमकी भरा पत्र भेज कर सनसनी मचा दी। पत्र मिलते ही इकबाल अंसारी की शिकायत पर सक्रिय फैजाबाद पुलिस ने जिले की पुलिस से संपर्क किया। जिस पर जिले की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उन्हें सौंप दिया है।लोस चुनाव नजदीक आते ही राम मंदिर मुद्दा गरमाने लगा है। स्वयं को राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन का प्रखंड प्रमुख बताने वाले सूर्य प्रकाश सिंह ने स्पीड पोस्ट के जरिये भेजे गए आठ पन्नों के इस पत्र में श्री रामजन्मभूमि अयोध्या में होने के साथ ही इससे जुड़ी तमाम अन्य बातें लिखी है। वहीं इकबाल अंसारी को मस्जिद की पैरोकारी छोड़ देश की सीमा से बाहर चले जाने की धमकी भी दी गई है।लिखा गया है कि अगर बाबरी के पक्षकार एक नवंबर को बाबरी समेत सभी जगहों की पक्षकारी छोड़ देते हैं तो उन्हें गले से लगाया जाएगा अन्यथा सीमा पार खदेड़ दिया जाएगा। क्योंकि हिन्दुस्तान राजाओं का है। उन्होंने पत्र का जवाब भी भेजने की बात लिखी है। वहीं पत्र प्राप्त होते ही इकबाल अंसारी ने पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। श्रीराम जन्मभूमि थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज करते हुए उच्चाधिकारियों से संपर्क किया। एसपी अमेठी के निर्देश पर मुसाफिरखाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर फैजाबाद पुलिस को सौंप दिया है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपी को फैजाबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है।