राम मंदिर को लेकर आजम ने भी छोड़े सियासी तीर बोले देश का बादशाह पहल तो करे
मुसलमान राम मंदिर बनने से रोकना नहीं चाहता: आजम
पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां ने राम मंदिर निर्माण का जिक्र छेड़ते हुए सियासी पारा और चढ़ाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मुसलमान राम मंदिर बनने से रोकना नहीं चाहता,देश का बादशाह एक पहल तो छेड़े।आजम खां ने कहा कि इस सरकार में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं।कहा कि देश में मुसलमानों को वोट देने का अधिकार छीन लिया जाए। ताकि भाजपा अपने मंसूबे को पूरा कर सकें। आखिर कब तक देश का मुसलमान जिंदा रहने की फरियाद करता रहेगा। कब तक गुजरात और मुजफ्फरनगर झेलते रहेंगे। मुसलमान मरना नहीं चाहते, तुम्हारी सरकार तुम्हें मुबारक। तंज की भाषा में कहा कि मुसलमान राम मंदिर बनने से रोकना नही चाहते, मगर देश का बादशाह उसे बनाने की कोशिश तो करें एक पहल तो छेड़े। सरकार के बड़े मंत्री धमका रहे हैं। कोर्ट का आदेश न पहले मान्य था,न अब मानने की सूरत दिखा रहे हैं, इसलिए जोर देकर कहा अब मंदिर बनाने में डर कैसा। जब मस्जिद तोड़ी थी, तब किस मुसलमान ने रोका था।