जिस थाने में पिता है दीवान उस जनपद का बेटा बना कप्तान
लखनऊ ! हर पिता चाहता है की उसका बेटा एक दिन उससे उंचा मुकाम हासिल करे जिससे की उसका सिर फक्र से उठा रहे हैं । ऐसा ही राजधानी के विभूति खण्ड थाने में तैनात सिपाही जनार्दन सिंह के साथ देखने को मिला है जहां पिता एक दीवान के पद पर तैनात हैं वहीँ उनका बेटा अनूप सिंह उनका कप्तान बनकर आए हैं जिसके बाद से बेटे के मातहत बनकर पिता काम कर रहे है।पिछले दिनों उन्नाव से लखनऊ आए आईपीएस अनूप सिंह एसपी उत्तरी के चार्ज पर है जिस क्षेत्र में विभूतिखण्ड थाना भी आता है।इस विषय पर लोगों का कहना है कि जबसे इसबात की जानकारी अन्य पुलिस कर्मियों व दरोगाओं को हुई है तबसे सभी सिपाही जनार्दन से बड़ी सभ्यता और मर्यादा में बात करते है।आपको बता दें की विभूतिखंड थाने में तैनात सिपाही जनार्दन सिंह एकबार तब खुद को भाग्यशाली समझे होंगे जब उनका बेटा आईपीएस बना था।लेकिन उससे कहीं ज्यादा गर्व अब होगा जब वह बेटे आईपीएस के मातहत बने हो।दरअसल उन्नाव से तबादले पर लखनऊ के एएसपी (उत्तरी) बनाए गए आइपीएस अनूप सिंह के पिता जनार्दन इसी क्षेत्र के थाना विभूतिखंड में बतौर दीवान तैनात हैं।बेटे के मातहत के रूप में काम करने में कितना सहज होगा, इस पर जनार्दन सिंह गर्व से कहते हैं कि वह ऑन ड्यूटी कप्तान को सैल्यूट करेंगे।आइपीएस अनूप सिंह भी कुछ इसी भाव से कहते हैं कि वह घर पर पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लेंगे लेकिन, फर्ज निभाने के दौरान प्रोटोकाल का पालन करेंगे