पैगम्बरनगर में सार्वजनिक भूमि पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष हुए आमने-सामने,चौकी प्रभारी व ग्राम प्रधान की सूझबूझ से वर्षो से चल रहे विवाद का हुआ पटाक्षेप।
चेहल्लुम पर्व पर मांसाहारी भोजन को लेकर उपजे विवाद को शांति वार्ता के दौरान किया पटाक्षेप।पटरंगा(फैजाबाद) | पटरंगा थाना क्षेत्र के हाईवे पुलिस चौकी अंतर्गत पैगंबरनगर गांव में सार्वजनिक जमीन पर कब्जेदारी को लेकर रविवार की सुबह दो पक्ष आमने-सामने हो गए।माहौल बिगड़ता कि इससे पहले सक्रिय वे हाईवे चौकी प्रभारी भीमसेन यादव पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष के बीच बैठकर वार्ता कराई।लगभग दो घंटे तक चले वार्तालाप के बाद वर्षों से चल रहे इस विवाद का पटाक्षेप हो गया।बताते चलें पैगंबरनगर गांव में पश्चिम व दक्षिण कोने में स्थित मोहल्ले में हिंदू मुस्लिम दोनों संप्रदाय के लोग निवास करते है।इस मोहल्ले में एक मस्जिद व एक कुआं स्थित है।कुए पर व आस-पास की जमीन को लेकर दोनों संप्रदायों के बीच विवाद वर्षों से चल रहा था।चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया उक्त जमीन पर गांव के शिवलाल पुत्र सर्वजीत रामकेवल पुत्र बाबूलाल इंद्रपाल पुत्र बाबूराम व अब्दुल अजीज जलील जहूरुलहक मोहर्रमअली के बीच कब्जे जारी का विवाद वर्षों से चल रहा था।रविवार की प्रातः भी कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए।चेहल्लुम त्योहार पर माहौल विगड़ता उससे पहले ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि विपक्षी मांसाहारी भोजन बनाकर रहे हैं जिसका पानी उनके दरवाजे की ओर आ रहा है स्थित को भांपते हुए चौकी प्रभारी तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को बैठाकर शान्ति वार्ता कराई।वार्ता के दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में आपसी सहमति बनाई कि मस्जिद व कुएं के मध्य बची जमीन सार्वजनिक होगी।जो लोगों के आने-जाने शादी विवाह में होने वाले कार्यक्रम में प्रयोग की जाएगी।साथ ही यह भी तय हुआ की जमीन पर मांसाहारी भोजन नहीं बनेगा जिस पर दोनों पक्ष तैयार हुए।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेर बहादुर यादव की मौजूदगी में हुई शांति वार्ता पर दोनों पक्षों ने सहमति जताई और वर्षों से चल रहे इस विवाद का पटाक्षेप हो गया।चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सहमति से जमीन को सार्वजनिक प्रयोग के लिए छोड़ी गई है।अब वहां कोई विवाद नहीं है।