UPTET 2018 में परीक्षा के लिए प्राप्त 44 हजार ऑनलाइन आवेदन निरस्त
प्रयागराज ! उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2018 के 44 हजार से अधिक ऑनलाइन आवेदन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से सूची फाइनल करके एनआईसी को भेज दी गई है। 30 अक्टूबर को प्रवेश पत्र अपलोड हो जाएंगे। फार्म निरस्त होने के बाद 17.80 अभ्यर्थी ही 18 नवंबर को प्रस्तावित परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।प्राथमिक स्तर के 34455 और उच्च प्राथमिक स्तर के 9680 कुल 44135 फार्म निरस्त हुए हैं। सर्वाधिक 35535 हजार फार्म एक से अधिक आवेदन होने के कारण रिजेक्ट किए गए हैं। पूर्व में जारी गाइडलाइन के अनुसार सबसे अंत में जमा किया फार्म ही मान्य होगा।प्राथमिक स्तर की टीईटी में 29787 फार्म अभ्यर्थियों द्वारा एक से अधिक आवेदन पर निरस्त किए गए हैं जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में 5748 फार्म इसी आधार पर रिजेक्ट हुए हैं। प्राथमिक स्तर में 62 फार्म चार वर्षीय बीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों के निरस्त हुए है जिनके सामान्य वर्ग में 50 प्रतिशत से कम और आरक्षित वर्ग में 45 प्रतिशत से कम नंबर हैं।