अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए संसद में प्राइवेट मेंबर बिल लायेंगे बीजेपी के ये सांसद
अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई जनवरी 2019 तक के लिए टाल दी है. हालांकि, अदालत ने सुनवाई के लिए कोई विशेष तारीख निर्धारित नहीं की है. सुनवाई के बाद बीजेपी सांसद हरिओम पांडेय ने नाराजगी जाहिर की है. बीजेपी सांसद ने फैसला लिया है कि वह अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से सांसद हरिओम पांडेय ने कहा कि अगर मुस्लिम समाज के लोग मंदिर निर्माण के लिए स्वेच्छा से जमीन नहीं दे रहे हैं तो वह देश से गद्दारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या में ही भगवान राम का जन्म हुआ था. इतिहासकार भी इसका प्रमाण दे चुके हैं. ऐसे में मुस्लिम समाज के लोग न जाने किस हद से इस जमीन पर अपना दावा पेश कर रहे हैं.
हरिओम पांडेय ने कहा कि विवादित स्थल के मामले में कोर्ट सुनवाई करने में लगातार देरी कर रहा है. वहीं केंद्र सरकार भी संसद के जरिए मंदिर बनाने का मार्क प्रशस्त करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. ऐसे में उनके सामने राम मंदिर निर्माण के लिए प्राइवेट मेंबर बिल लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण का वोट या चुनाव से ताल्लुक नहीं है, यह सीधे तौर से आस्था से जुड़ा मामला है.
बता दें, इससे पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि ये पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में है लिहाजा इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता हूं. लेकिन सुनवाई के टलने से अच्छा संदेश नहीं गया है. उन्होंने कहा कि ये चुनावी मुद्दा नहीं है. लोकसभा चुनाव का इससे कोई लेना-देना नहीं है. जैसा कि पहले ही कहा जा रहा था कि रोजाना सुनवाई की बात थी. तो कोई ने किन परिस्थितियों में इसे टाला है, ये देखने वाली बात है. मैं नहीं जानता कि इसे क्यों टाला गया है लेकिन अगर रोजाना सुनवाई की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती तो अच्छा होता.