क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक में खींचा विकास का खाका।
सोमवार को मवई के ब्लॉक सभागार में आयोजित हुई क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक।
सदन की इस बैठक में मवई मंडल अध्यक्ष सहित सांसद प्रतिनिधि ने लिया हिस्सा।
लगभग तीन घंटे तक चली सदन की बैठक में प्रमुख द्वारा लिये गए कई अहम फैसले।
मवई ब्लाक में आधी अधूरी तैयारी के साथ आयोजित हुई बैठक
मवई(फैजाबाद)।ब्लाक सभागार मवई में सोमवार को हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास का खाका खींचा गया।पिछले वर्ष के कार्य का विस्तृत ब्योरा सदन में रखते हुए अगले साल की कार्य योजना को भी ब्लाक प्रमुख राजीव कुमार तिवारी ने सबके समक्ष रखा।इस दौरान अनुपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को लेकर प्रमुख अधिकारियों से जवाब तलब किया।लगभग तीन घंटे तक सदन की बैठक गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हो गई।
ब्लाक प्रमुख राजीव कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक भारी अव्यवस्था देखने को मिली।इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अपने गांव के कार्यों का प्रस्ताव दिया।बीडीओ की गैरमौजूदगी में एडीओ घीशम प्रसाद ने राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।इस बीच ब्लाक प्रमुख राजीव कुमार तिवारी इस बात से नाराज हो गए कि सदन में आए हुए जनप्रतिनिधियों के लिए पानी की व्यवस्था नही की गई थी।वही मुख्य अतिथि को फूटी हुई बोतल में पानी दिए जाने पर वे भड़क उठे और ब्लाक के कर्मचारियों व अधिकारियों को सदन में ही खूब खरी खोटी सुना डाला।उन्होंने इसे जनप्रतिनिधियों का अपमान बताते हुए बताया कि बीडीओ मवई के गैर मौजूदगी में जिम्मेदारी निभा रहे अधिकारी एडीओ पंचायत घीशम प्रसाद और शंभूनाथ पाठक ने बैठक के महत्व को नही समझा उन्होंने कहा कि बैठक में अधिकारी कम और कर्मचारियों की संख्या ज्यादा ही दिखी।बैठक में सांसद प्रतिनिधि शिव गोविन्द पांडेय शिवकुमार पाठक मवई मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा धर्मेंद्र सिंह विजय मिश्र देवेंद्र शुक्ल दीपक शुक्ल तकनीकी सहायक आशीष तिवारी लालजी चौरसिया करुणा शंकर शोभाराम यादव भाईलाल यादव मंशाराम मौर्य श्रीनाथ यादव फूलचंद्र अम्बिका यादव डा रविकांत वर्मा कमलेश वर्मा सतीश यादव राजेश यादव प्रभात वर्मा लालता प्रसाद अकील खा नसीम खा आदि लोग मौजूद रहे।
सदन की बैठक में लगभग तीन करोड़ का आया प्रस्ताव
मवई !सोमवार को मवई ब्लॉक के सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में विभिन्न गांवों के बीडीसी द्वारा लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत के कार्यो का 68 प्रस्ताव सदन में दिया गया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने सभी प्रस्तावों को मंजूर कराने का आस्वासन दिया।साथ ही उन्होंने लोगो को आस्वासन दिया कि सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं उसे क्षेत्र पंचायत तक के लोगों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
बीडीसी ने सचिव पर लगाए गंभीर आरोप
क्षेत्र पंचायत की बैठक में उस समय माहौल गरमा गया, जब सैमसी के क्षेत्र पंचायत सदस्य राम आशीष तिवारी ने ग्राम पंचायत सचिव पर प्रत्येक विकास कार्यों में कमीशन मांगने का गंभीर आरोप लगाया।उन्होंने सदन में सवाल किया कि आखिर प्रत्येक विकास कार्य मे सचिव की कलम बगैर कमीशन के क्यो नही चलती जिस पर अन्य सदस्यों ने भी सहमति जताते हुए कार्रवाई की मांग किया।
याद आये भगवान
ग्राम विकास अधिकारी भगवानदीन का स्थानांतरण अमानीगंज ब्लाक हो जाने से बैठक में अव्यवस्था नजर आई।यह बात चर्चा बनी रही।कई ग्राम प्रधान व बीडीसी ने यह सवाल खड़े कर दिए कि भगवान नही है।इसलिए मेहमान नवाजी में कमी देखने को मिल रही हैं।दरअसल प्रत्येक बैठक और ब्लाक के कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने का काम ग्राम विकास अधिकारी भगवानदीन करते थे।जिसकी सराहना भी होती है।