हजरत मलामत शाह की दरगाह का मेला शबाब पर
बाराबंकी ! कस्बा बदोसराय स्थित सूफी संत हजरत मलामतशाह रहम तुल्ला अलैह की दरगाह पर लगने वाला सफर का मेला अपने पूरे शबाब पर पहुंच चुका है जहां पर विभिन्न जनपदों से हजारों की संख्या में जायरीनो ने पहुंचकर इबादत करके मुल्क के अमन चैन की दुआ मांगी।बताते चलें कि सूफी संत हजरत मलामतशाह रहम तुल्ला अलैह की दरगाह मलामत शाह तकिया पर सफर का मेला शुरू हो कर के अपने पूरे शबाब पर पहुंच चुका है जहां पर गोंडा बहराइच सीतापुर लखीमपुर सहारनपुर लखनऊ जैसे विभिन्न जनपदों से हजारों की संख्या में बसों द्वारा जायरीनो ने पहुंच करके उनकी मजार पर चादर चढ़ाकर इबादत करते हुए मुल्क के चैन की दुआ मांगी।इसके संबंध में जनपद सीतापुर से आए पीर मोहम्मद बताते हैं बाबा की दरगाह में एक बार आने से सारे काम आसानी के साथ बन जाते हैं और पूरा साल खुशी खुशी गुजर जाता है उनकी पीढ़ी दर पीढ़ी के लोग यहां की मजार के मुरीद हैं।इसी प्रकार से जनपद गोंडा से आए बहराइची बताते हैं कि उनकी बाबा के दरबार में अपार लगन है प्रत्येक माह की नौचंदी को वे यहा आ करके यहां पर जियारत व इबादत करते हैं सारे बिगड़े हुए काम बन जाते हैं।कोटवा धाम के सतनामी संप्रदाय के प्रवर्तक समर्थ साईं जगजीवन साहब के सखा होने के कारण इन्हें सभी धर्मों के लोग मानते हैं ।