सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान, फैजाबाद जिले का नाम होगा अयोध्या
अयोध्या
राम मंदिर निर्माण को लेकर छिड़ी बहस के बीच सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवाली से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान अयोध्या को बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी ने फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या करने का ऐलान किया है।
सीएम योगी ने फैजाबाद का नाम बदलने का ऐलान करते हुए कहा, ‘आज से अयोध्या के नाम से यह जनपद जाना जाएगा। यह हमारे आन, बान और शान की प्रतीक है। मुझे लगता है कि अयोध्या की पहचान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम से है। अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम को दुनिया ने स्मरण किया है। अभी तो यह उदाहरण है। आज कोरिया गणराज्य आपके उत्सव में शामिल हुआ है। आदरणीय प्रधानमंत्रीजी ने जनकपुर और अयोध्या के बीच बस सेवा प्रारंभ की। मैं भी जनकपुर जा रहा हूं इस बार। सिर्फ नारों से सीमित न रखें। अयोध्या आगमन की स्मृति में दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाते हैं।’
अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर सीएम योगी ने कहा कि वह एक नए संकल्प के साथ अयोध्या आए हैं। उन्होंने कहा, ‘आज देश जान रहा है कि अयोध्या क्या चाहता है। हम आपको आश्वस्त करने आए हैं कि दुनिया की कोई ताकत अयोध्या के साथ अन्याय नहीं कर सकती। मुझसे पहले कोई मुख्यमंत्री यहां नहीं आया। हम अयोध्या का विकास चाहते हैं। हम चाहते हैं कि अयोध्या की पहचान अयोध्या की तरह ही रहे।’
अयोध्या में एयरपोर्ट भी राम के नाम पर
इस दौरान सीएम योगी ने भगवान श्रीराम के नाम पर अयोध्या में एयरपोर्ट का ऐलान किया। साथ ही राजर्षि दशरथ के नाम पर मेडिकल कॉलेज के निर्माण का ऐलान किया। सीएम योगी ने कहा, ‘अयोध्या में एक नया मेडिकल कॉलेज बन रहा है। इस मेडिकल कॉलेज का नाम राजर्षि दशरथ के नाम पर होगा। यहां पर एयरपोर्ट का भी निर्माण पर हो रहा है। एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के नाम पर रखेंगे।’
योगी ने कहा कि अयोध्या और देश की भावनाओं के साथ हम सब जुड़ना चाहते हैं, इसीलिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने दावा किया कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम के आयोजन होते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार की तर्ज पर अयोध्या में सरयू के किनारों को विकसित किया जाएगा।
भारत ने सबको गले लगाया’
उन्होंने कहा, ‘प्रभु श्रीराम ने लंका पर विजय प्राप्त करने के बावजूद रावण के भाई को सत्ता सौंपा। यह हमारी सांस्कृतिक पहचान है। भारत ने सबको अपने गले से लगाया। यही वजह है कि जो भी आया वह भारत का होकर रह गया।’ इससे पहले गवर्नर राम नाईक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरिया गणराज्य की प्रथम महिला के साथ की श्रीराम, सीता और लक्ष्मण के प्रतीकों की आगवानी की।