नोएडा में दिनदहाड़े बदमाशो का कहर लाखो की हुई लूट
दिल्ली पब्लिक स्कूल की शिक्षिका से सेक्टर 30 में सोमवार को दिन-दहाड़े मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दो कंगन, हीरे अंगूठी और सोने की चेन लूट ली। यह वारदात निठारी पुलिस चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई। वारदात से पहले बदमाशों ने महिला की कार का टायर पंक्चर कर दिया था। आशंका है कि बदमाशों ने रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया है।
पीड़ित शिक्षिका प्रीति सेक्टर 40 में रहती हैं। वह सेक्टर 30 स्थित डीपीएस स्कूल में शिक्षिका हैं। प्रत्यक्षदर्शी सुजल शर्मा ने बताया कि वह किसी काम से स्कूल आये हुए थे। दोपहर करीब एक बजे शिक्षिका स्कूल से निकल कर सड़क के दूसरी तरफ सोसायटी के पास खड़ी कार को लेने पहुंची। यहां उन्होंने देखा कि उनकी कार का एक टायर पंक्चर हो गया था। टायर को ठीक कराने के लिये उन्होंने मैकेनिक को फोन करके बुलाया और कार के पास ही खड़ी हो गई। इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाश आये और एक बदमाश ने उन्हें गन प्वाइंट पर ले लिया। बदमाश ने गोली मारने की धमकी देते हुए उनसे सारे गहने उतरवा लिये और फरार हो गये। बदमाशों के फरार होने के बाद महिला ने शोर मचाया और लोगों ने 100 नंबर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। करीब 25 मिनट बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं, सेक्टर 20 कोतवाली पुलिस का कहना है कि वारदात सोसायटी के गेट से चंद कदम दूरी पर हुई है। यहां सोसायटी के गेट पर गार्ड भी तैनात हैं और उन्हें लूट की भनक नहीं लगी।