अखिलेश की बढ़ी मुश्किलें, सपा के पूर्व मंत्री और विधायक समेत 200 से अधिक ने थामा शिवपाल का दामन
समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी अलग पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव शनिवार को औरेया जिले में पार्टी ऑफिस का उद्घाटन किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और विधायक से लेकर 200 से ज्यादा लोगों ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की सदस्यता ली है।
सूबे की 79 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवपाल की पार्टी
सूत्रों का कहना है कि औरेया पहुंचने पर शिवपाल सिंह यादव का कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर जोरदार स्वागत किया। लोगों को यहां संबोधित करने के दौरान शिवपाल भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया क्यों बनाई ये सबको पता है
शिवपाल ने कहा कि अब पार्टी 2019 में सूबे की 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और एक सीट नेता जी के लिए छोड़ दी गई है। शिवपाल ने कहा कि जो लोग पार्टी में आए हैं, सबका सम्मान होगा और 2022 में पार्टी प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जिस प्रकार से जनादेश मिल रहा है, उससे पार्टी आगे और मजबूत होगी।
वहीं, इटावा में वरिष्ठ नेता लईक खान के आवास पर उन्होंने कहा कि समान विचारधारा की 45 पार्टियां संपर्क में हैं। बामसेफ ने पार्टी का समर्थन पहले ही कर दिया है। वर्ष 2022 मे होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा।