एसएसपी आवास पर तैनात होमगार्ड के बेटे ने पास की IES की परीक्षा
जब बेटा किसी कठिन परीक्षा में सफल होता है तो उसके पिता की छाती गर्व से फूल जाती है। ऐसे ही खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे होंगे लखनऊ के एसएसपी आवास पर तैनात होमगार्ड दुर्गेशचंद्र मिश्र जिनके बेटे शिवम ने पहले ही प्रयास में भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इस परीक्षा में उन्होंने 114वीं रैंक हासिल की।
मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र के ग्राम आलादातपुर निवासी होमगार्ड दुर्गेशचंद्र मिश्रा के पुत्र शिवम मिश्रा को मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 114 रैंक के साथ इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस 2018 (IES) में चुना गया है।
परिवार को दिया सफलता का श्रेय
पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें आईईएस की परीक्षा में बैठने के लिए दादा प्रेमचंद्र मिश्रा व पिता दुर्गेशचंद्र मिश्रा ने प्रेरित किया।
शिवम की इस सफलता से उनके गांव में खुशी का माहौल है। परिवारीजनों का कहना है कि शिवम शुरू से ही मेहनती और लगनशील है और हम सब उसकी सफलता से खुश है।