देवीपाटन मण्डल की समीक्षा : एक एक विभाग की परत दरपरत खुलती गई पोल
गोंडा ! विकास कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक में फिसड्डी विभागीय अधिकारी आयुक्त देवीपाटन मण्डल सुधेश कुमार ओझा के निशाने पर रहे। चीफ इन्जीनियर विद्युत देवीपाटन मण्डल व चीफ इन्जीनियर पीडब्यूडी तथा एडी हेल्थ को आयुक्त ने मीटिंग में कड़ी फटकार लगाई। बिना सूचना मीटिंग से नदारद रहे अधीक्षण अभियन्ता प्रधानमंत्री सड़क देवीपाटन मण्डल, एक्सईएन बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती से स्पष्टीकरण तलब किया है।
डीएम ने की पावर कार्पोरेशन की शिकायत
समीक्षा बैठक में डीएम बहराइच की शिकायत कि जिले के पयागपुर क्षेत्र में विद्युत पोल मानक पांच फुट गहराई के विपरीत मात्र एक या दो फुट की गहराई पर ही गाड़ देने की वजह से 80 खम्भे टूट जाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए आयुक्त ने मीटिंग में ही चीफ इन्जीनियर को फटकार लगाई। कार्य कर रही फर्म को ब्लैकलिस्ट करने व उच्च स्तरीय जांच कराने के आदेश दिए हैं।जनपद बहराइच में तमाम विद्युत उपभोक्ताओं को बिना बिजली आपूर्ति किए ही बिल भेज दिया गया है जबकि उन गांवों में अभी बिजली पहुंची ही नही। आयुक्त ने गहरी नारजगी व्यक्त की और तत्काल ऐसे मामलों को दिखवाने के निर्देश दिए।
गड्डा मुक्ति का दे दिया फर्जी आकड़े
वहीं गड्डा मुक्ति का फर्जी आंकड़ा देने पर चीफ इन्जीनियर पीडब्लूडी को भी आयुक्त ने कड़ी फटकार लगाई। मीटिंग में पीडब्लूडी विभाग के चारो जिलों को गढडामुक्त दिखाया गया जबकि हकीकत में ऐसा पूरी तरह सम्भव नहीं हो पाया है। डीएम गोण्डा ने गोण्डा-बहराइच रोड की स्थिति निर्देश के बावजूद न सुधरने, गोण्डा जरवल रोड फोरलेन का निर्माण कार्य व मरम्मत बेहद धीमी गति से कराए जाने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मीटिंग में जवाब तलब किया।
सेहत विभाग की भी सेहत परखी
स्वास्थ्य सेवाओं के समीक्षा के दौरान एडी हेल्थ डा रतन कुमार आयुष्मान भारत सहित स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित किसी भी मामले पर आयुक्त को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। नाराज आयुक्त ने आदेश दिए कि अगली बैठक में अब चारों जिलों के सीएमओ को लेकर सभी जानकारियों के साथ आएं।विभाग द्वारा चारों जिलों में की गई तमाम खरीदों का पूरा ब्यौरा व अब तक की हुई विभिन्न जांचों की पूरी रिपोर्ट आयुक्त ने एडी हेल्थ से मांगी है। गौरक्षा केन्द्रों का निर्माण तत्काल चारों जिलों में शुरू कराने के निर्देश एडी पशुपालन को दिए हैं। आयुक्त ने कार्यदाई संस्था पैक्सफेड व पशुपालन विभाग के अधिकारियों को काम शुरू कराने के लिए तीन दिन की मोहलत दी है।
नदियों के दिन भी बहुरेगें
आयुक्त ने बताया कि अब मृत प्राय हो चुकी और होने वाली नदियों तथा बाजार हाटों के दिन बहुरने वाले हैं। शासन द्वारा ऐसी सभी नदियों के पुनरूद्वार के लिए प्रस्ताव मांगा गया है। 20 नवम्बर तक सभी डीएम व सीडीओ को निर्धारित प्रारूप सूचना देनी होगी।
ओडीएफ को लेकर भी कसे पेंच
पंचायतीराज विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने डीडी पंचायत को निर्देश दिए कि 30 नवम्बर तक पूरे मण्डल को ओडीएफ किए जाने के शासन के निर्देश पर युद्धस्तर पर लगकर कार्य कराएं। राज्य वित्त एवं तेरहवां वित्त में जनपद गोण्डा का स्थिति सबसे खराब मात्र 34 प्रतिशत पाई गई।०बैठक में डीएम गोण्डा कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव, डीएम बहराइच माला श्रीवास्तव, डीएम बलरामपुर कृष्णा करूणेश, संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मण्डल बी के पाठक, सीडीओ गोण्डा अशोक कुमार, सीडीओ बहराइच, सीडीओ श्रावस्ती , सीडीओ बलरामपुर, एडी हेल्थ, चीफ इन्जीनियर विद्युत आर के श्रीवास्तव, चीफ इन्जीनियर पीडब्लूडी, उपश्रमायुक्त देवीपाटन शमीम अख्तर अंसारी डीडी पंचायत एस के सिंह सहित विभागों के मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी रहे।