वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान परिवार में छाई खुशियां बदली मातम में,हाईटेंशन की चपेट में आकर टेंट लगा रहे दो मजदूर की मौत
बाराबंकी ! एक घर में विवाह की खुशियां देखते ही देखते मातम में तब्दील हो गई।पुत्र के विवाह के बाद दावते वलीमा का आयोजन शुक्रवार को होना था। इसे लेकर सुबह से घर के सामने खाली पड़े स्थान पर टेंट लगाया जा रहा था। इसी बीच टेंट की पाइप में तेज हवा के कारण ऊपर से गुजरते हाईटेंशन की लाइन आकर छू गई। करंट लगने के कारण दो मजदूरों की जहां मौत हो गई। वहीं दूल्हे के भाई समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला देवा कोतवाली के महोलिया गांव का है।
महोलिया गांव के निवासी छन्ने के पुत्र सुहेल का कल विवाह था। शुक्रवार को उसके पुत्र सुहेल का दावते वलीमा था। पूरे घर में हंसी-ठिठोली का माहौल चल रहा था। दूर दराज से रिश्तेदारों के आने का क्रम जारी था। छन्ने ने घर के सामने खाली पड़े स्थान पर दावत के लिए टेंट लगवाया जा रहा था। सुबह करीब दस बजे मजदूर टेंट लगाने के काम में जुटे थे।जिस स्थान पर टेंट लग रहा था उसी के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। मजदूर टेंट लगाने के दौरान तेज हवा चल रही थी। इसी दौरान तेज आवाज के साथ चीख पुकार मच गई। टेंट का पाइप हाईटेंशन में टकराई और चार लोग करंट लगने से जमीन पर गिरकर तड़फने लगे। आनन-फानन परिजन व ग्रामीण करंट से घायल लोगों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने टिकरापट्टी निवासी बंशी (50) व शानू (18) निवासी अफरामऊ को मृत घोषित कर दिया। इस पर शानू का शव लेकर परिजन वापस गांव लौट गए। वहीं दूसरी ओर इस हादसे में घायल छन्ने के पुत्र परवेज (35) व रामू उर्फ सन्नी निवासी टिकरापट्टी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया।