शिवसेना के आयोजन को लेकर काफी चौकन्नी दिख रही अयोध्या की पुलिस,चप्पे चप्पे पर रहेगी की नजर
अयोध्या ! अयोध्या में 25 नवम्बर को प्रस्तावित विराट धर्मसभा और शिवसेना के आयोजन को लेकर पुलिस महकमा बेहद सतर्क हो गया है। कार्यक्रम स्थल सहित सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस फोर्स लगाई जा रही है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए अभी से सादी वार्दी में भी पुलिस की तैनाती की जा चुकी है। एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने कहा कि अयोध्या में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
रेंज व जोन के अन्य जिलों से पुलिस बल मुहैया कराने के साथ-साथ जिले की मांग के अनुसार पीएसी भी उपलब्ध कराई जा रही है।उन्होंने कहा कि अयोध्या में कार्तिक मेले एवं चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा में शामिल होने वाले लाखों श्रद्धालुओं के कारण पहले से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। अब 25 नवंबर के दोनों आयोजनों तक यह फोर्स अयोध्या में ही बनी रहेगी। जरूरत पड़ने पर इसके अतिरिक्त फोर्स भी मुहैया कराई जाएगी।फैजाबाद के प्रभारी एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि आयोजन के दृष्टिगत विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। कार्तिक मेले के लिए आई फोर्स को दोनों आयोजनों को देखते हुए रोक लिया गया है। किसी भी दशा में कानून व्यवस्था को प्रभावित करने और साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी। बाहर से अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है। अभिसूचना इकाई भी सतर्क है।कार्यक्रम के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी। सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। घर की छतों पर भी फोर्स तैनात रहेगी। कार्यक्रम के दिन अयोध्या क्षेत्र के अंदर बेवजह किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कानून तोड़ने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।हम बताते दे कहा कितने लोग संभालेंगे सुरक्ष की जिम्मेदारी।छह एडिशनल एसपी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। लगभग 15 डिप्टी एसपी, सौ पुलिस निरीक्षक, दो सौ उपनिरीक्षक, लगभग पांच सौ आरक्षी तथा छह कम्पनी पीएसी तैनात किये जाएंगे साथ ही कार्यक्रम के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी।सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।