मिर्जापुर: 24 घंटों के भीतर दूसरा बवाल, जुलूस के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला, CO और दो सिपाही बुरी तरह घायल
यूपी के मिर्जापुर जिले में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की शोभायात्रा के दौरान मंगलवार को जमकर बवाल हुआ। वहीं, बुधवार को मुकेरी बाजार में ई-द-मिलादुन्नवी के जुलूस में शामिल लोगों पर किसी ने पत्थर फेंक दिया। जिसकी वजह से जुलूस में शामिल लोग भड़क गए और देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस पर भी हमला किया गया, जिसमें सीओ(नक्सल) और पुलिसकर्मियों बुरी तरह घायल हो गए।
पीएसी के जवानों से संभाला मोर्चा
जुलूस के दौरान हुए बवाल में घायल पुलिसकर्मियों ने आलाधिकारियों को सूचित कर दिया। इसके बाद पीएसी के जवानों से मोर्चा संभाला। हालांकि, पुलिस की सख्ती के बावजूद नगर के घंटाघर, बसनही बाजार, तेलियागंज और लालडिग्गी इलाके में जमकर तोड़फोड़ की गई। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी ने भी पुलिस फोर्स के साथ मोर्चा संभाल लिया है।
सूत्रों ने बताया है कि बुधवार को फिर मुकेरी बाजार में ईद-मिलादुन्नवी के जुलूस में शामिल लोगों पर किसी ने पत्थर फेंक दिया, जिसकी वजह से भड़के लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की। इस जुलूस में शामिल अराजक तत्वों ने पेहटी के चौराहे पर लगे एटीएम में तोड़फोड़ की और एक व्यक्ति की बाइक को भी तोड़ दिया।
कटरा कोतवाल और दो सिपाही सस्पेंड
वहीं, एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कटरा कोतवाल संतोष सिंह और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, जुलूस में शामिल लोगों की पत्थरबाजी से घायल सीओ (नक्सल) संजय सिंह की हालत देख पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद बवाल कर रहे लोग भाग खड़े हुए।
उनकी जगह पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर भुवनेश्वर पांडेय को कटरा का नया कोतवाल बनाया गया है। उधर तहरीर के आधार पर 25 नामजद व सौ अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने बलवा, मारपीट, गाली गलौज, दंगा भड़काने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पांच को गिरफ्तार कर लिया है।