May 8, 2025

रूदौली क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी,जुलूसे मोहम्मदी में दिखी तिरंगे की भी झलक

IMG-20181123-WA0031.jpg

अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां व जब्बार अली सहित अन्य नेताओं ने की हौसला अफजाई।

रूदौली(अयोध्या) ! रुदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में धूमधाम,अकीदत व ऐहतराम के साथ मनाया गया जश्ने ईदमिलादुन्नबी व निकला गया जुलूसे मोहम्मदी।बारह रबीउल अव्वल को पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा स0 की यौमे विलादत (जन्मदिन)को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में धूमधाम व बड़ी अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मंगलवार की रात रूदौली नगर की मस्जिदों को और सड़कों से लेकर गलियों मोहल्लों तक को तरह तरह की झालरों,क़ुमकुमों व खूबसूरत द्दारों(गेटों)को बनाकर दुल्हन की तरह सजाया गया जिसे देखने व जश्ने ईदमिलादुन्नबी में शिरकत करने वालों का रूदौली नगर में पूरी रात तांता लगा रहा।इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों एवं व्यपारियों की ओर से खाने पीने के निःशुल्क सैकड़ो स्टाल लगाए गए।जिसमें मुख्य रूप से हर वर्ष की तरह अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के बैनर तले नवाब बाजार चौराहे पर रात भर तक़रीर व नाते नबी स0 अलै0 वस0 का प्रोग्राम चलता रहा जिसमें बाहर से आने वाले शायरों वा ओलमाओ ने शिरकत कर खताब किया।

दूसरे दिन शहर की दर्जनों अंजुमनों व मदरसों द्वारा जुलूसे मोहम्मदी का आयोजन किया गया जो अपने परंपरागत मार्ग से होकर निकला जिसमे स्थानीय शायरों के साथ साथ बाहर से आने वाले शायरों ने कलाम पेश किए,अंजुमन शाने शैखुल आलम, अंजुमन मोहम्मदी,अंजुमन फैजाने ग़रीब नवाज़ समेत दूसरी अंजुमनों के जुलूस में ईद मिलादुन्नबी के झंडो के साथ साथ तिरंगा झंडा भी शान से लहराता हुआ चल रहा था।ईदमिलादुन्नबी का जुलूस विभिन्न मदरसों के छात्रों व नगर वासियों द्दारा नगर की गलियों व मोहल्लों के परंपरागत रास्तों से होता हुआ चल रहा था जिसमें नगर की सभी अंजुमने शामिल थी जी बुधवार की रात में भी सभी अंजुमनों व नगर के सभी मदरसों के छात्रों द्दारा नबी पाक स0 अलैह वसल्लम की शान में नाते पाक का नज़रानए अकीदत पेश करते हुए जुलूसे मोहम्मदी अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता रहा जहां क़ाज़ियाना से लेकर नवाब बाज़ार तक जुलूसे मोहम्मदी के इस्तेकबाल के लिए कई अंजुमन के कारकुनों ने अपने अपने स्टाल लगाये।

आल इंडिया मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लिमीन ने डॉ जगजीवन के पास स्टेज लगा कर सभी अंजुमनो ने नात ख्वा का हौसला अफजाई किया व अंजुमन के नात ख्वा व अंजुमन के सदर को पुरुस्कृत किया जिसका संचालन शादाब खान ने किया इस मौके पर नगर अध्यछ आरिफ एडवोकेट,आसिफ खान, अर्जुन गुप्ता,ताबिश अंसारी,मुमताज अहमद,फ़िरोज़,शाह आज़म आदि मौजूद रहे।अंजुमन रजाएँ हक़ ने नवाब बाजार चौराहा पर सदर मो शरीफ की मौजूदगी में संचालन हाफिज़ अब्दुल वहाब ने किया।यहाँ अच्छी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए कोतवाल विश्वनाथ यादव को सम्मानित किया गया।यहां मो समीर,आकिब,मो आफताब,शाह आलम,अकरम,जकरिया,अज़ीम,काशिफ आदि मौजूद रहे।अंजुमन दीने इस्लाम पूरेखान ने शिवा मोबाइल के सामने अपना स्टाल लगाया जिसके सदर मो तौहीद बाबू रहे।संचालन कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री तारिक़ रूदौलवी ने किया।यहाँ करीब करनी,शाह सलमान,मो0 इरफान खान सभासद,अतीकुर्रहमान शफ्फु,राकेश बंसल,आशीष दिवेदी साजन,मुजीब रुदौलवी,मो लतीफ,नविल खान,अरशद खान,कामिल खान,मो तारिक़ खान,मो0 सलमान उर्फ अरशद,मो0 इमरान सिद्दीकी,रूमान अशहर,मो तौसीफ आदि मौजूद रहे।अंजुमन शाने मदीना के सदर साकिब खान उर्फ़ जानू ने नवाब बाजार में अपना स्टाल लगाकर जुलूसे मोहम्मदी में शामिल अंजुमनों के नात ख्वानो व् सदर की हौसला अफजाई की यहाँ संचालन सै0 अली मियां ने किया और सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व मंत्री सैयद अब्बास अली जैदी उर्फ़ रुश्दी मियां,शाह मसऊद हयात ग़ज़ाली,हाफिज सबाह उद्दीन,अब्दुल जब्बार अन्सारी,सरफ़राज़ नसरुल्लाह,हाजी अमानत अली,मुनव्वर अली,हनीफ अन्सारी,शकील न्यू कॉलेज,इक़बाल उस्मानी,मुमताज़ राईन,चौधरी मतीन,ग़ुलाम अन्सारी,उस्मान अन्सारी,वैस उस्मानी,जाबिर खान,सद्दाम खान सहित तमाम साथियों के साथ डटे रहे और हर अंजुमन के नाते ख्वान व् सदर को पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई करते रहे।अंजुमन रौशने हक़ के सदर मोहम्मद शादाब ने सिटी मोबाइल के सामने स्टाल लगाकर अंजुमनों के सदर व् नात ख्वानो की हौसला अफजाई की यहाँ चेयरमैन जब्बार अली,हनीफ अन्सारी,जुनेद,आज़म,ज़मीर अहमद,शरीफ असलम,शाहिद खान भुलई,चौधरी ईसा,सभासद मुकीम चुन्ने,जावेद सपना,ताजुद्दीन पप्पू,महताब राईन,मो0 हाशिम,कमर अब्बास मौजूद रहे।ग्रामीण क्षेत्रों में भी जश्ने ईदमिलादुन्नबी बड़ी शानोशौकत के साथ मनाया गया।

हज़रत मौलाना मोहम्मद इदरीस रज़ा खां व हज़रत मौलाना अनवार की सरपरस्ती में मदरसा अहले सुन्नत रज़ाये मुस्तफा शिबार में मंगलवार की रात तक़रीर का प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमे नबी की आमदेमुबारक पर उलेमाओं ने रौशनी डाली और बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे व मदरसे के छात्र छात्रओं द्दारा कई गाड़ियों को खूब सजाकर गाड़ियों के काफिले व सैकड़ों नौजवानों द्दारा अपने हाथों में इस्लामी झंडा व तिरंगा झंडा लेकर जुलूसे मोहम्मदी में शामिल होकर निकले काफिले की लंबी कतारों के साथ शामिल लोगों द्दारा नबीए पाक की आमद के मुबारक़ मौके पर नबीए रहमत सलल्लाहो अलैह वसल्लम की शान में नारे लगाते हुए व् नाते पाक का नज़रानए अकीदत पेश करते हुए जुलूसे मोहम्मदी का सैलाब शिबार से निकलकर बेगम गंज पहुंचा।जहां पर मौलाना हज़रत मोहम्मद इदरीस खां ने महफिले मिलाद में नबीए पाक की विलादत बारह रबीउल अव्वल को हम लोग किस लिए मनाते हैं इस पर तफसील से रौशनी डाली उसके बाद जुलूसे मोहम्मदी आगे बढ़ता हुआ हैदर गंज पहुंच कर समाप्त हुआ और जश्ने ईदमिलादुन्नबी शुजागंज, कोपेपुर,हसना मऊ सहित लगभग पूरे क्षेत्र में अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया।

जुलूसे मोहम्मदी में सभासद ने छोला वितरण कर हिंदू मुस्लिम एकता का दिया पैगाम

नगर के मोहल्ला टेढ़ी बाजार में हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मुबारक मौके पर कजियाना वार्ड के सभासद आशीष वैश्य दाऊ ने जुलूसे मोहम्मदी में शामिल लोगो के लिए छोले की व्यवस्था की।इस कार्यक्रम में सभासद बुधराम लोधी, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष वैश्य,सचिन कसौंधन, किशन कौशल राहुल कौशल,मुकेश,अरुण कौशल व रमन कौशल आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी अमर सिंह ने भी पहुँच कर आयोजकों का उत्साह वर्धन किया।

होप फाउण्डेशन ने जुलूसे मोहम्मदी में शामिल लोगों को पिलाई कश्मीरी चाय

पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा स0 के यौमे पैदाइश’ईद मिलाद उन नबी के पाक मौके पर शिरकत करने आये हुए लोगो के लिए होप फाउंडेशन रुदौली द्वारा लाजवाब कश्मीरी चाय और नाश्ते की व्यवस्था टेढ़ी बाजार रोड पर की गई। जिसमें होप फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी मुज़्ज़फर अली उस्मानी,संयोजक अज़हर अली उस्मानी,सचिव,नीरज द्विवेदी,कोषाध्यक्ष फ़राज़ अंसारी,उपाध्यक्ष शुएब,संरक्षक वाजिद अली उस्मानी,इमरान,व्यपार मंडल के अध्यक्ष हाजी अमानत अली,मो. शारिक,डा. जावेद,रवि शुक्ला,सिध्दमान सिंह व मुबास्सिर आदि लोग उपस्थित रहे।

अन्जुमन फ़िदायाने ख़ातेमुल मुरसलीन की जानिब से कश्मीरी चाय का हुआ एहतिमाम

हैदर प्रिंटिंग प्रेस के पास अन्जुमन फ़िदायाने ख़ातेमुल मुरसलीन की जानिब से जुलूसे मोहम्मदी में शामिल अकीदतमंदों के लिए कश्मीरी चाय का इंतज़ाम किया गया।जो दोपहर से रात्रि तक चलता रहा।चाय की सबील की समाप्ति पर सड़क पर झाड़ू लगा कर गन्दगी को साफ कर स्वच्छ्ता के बारे में लोगों को जागरूक भी किया गया।इस अवसर पर वजीह हसनैन शहनशाह हैदर,शीराज़(शानू)व अवधनामा के रिपोर्टर सैय्यद ताहिर रिज़वी,ज़ीशान खान,जैद खान,फ़राज़ खान,सय्यद अली आदि लोग शामिल रहे।
इस अवसर पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतिज़ाम किये गए।क्षेत्राधिकारी अमर सिंह,कोतवाल विश्वनाथ यादव,वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली,चौकी इंचार्ज किला श्रीप्रकाश सिंह,चौकी इंचार्ज नया गंज आईपी यादव,उपनिरीक्षक राम खिलाडी सहित तमाम पुलिस कर्मी डटे रहे ट्रैफिक की समस्या नहीं आने दी, वहीँ पूरे कार्यक्रम में नगर पालिका की ओर से भी सफाई व् पानी आदि की अच्छी व्यवस्था देखी गयी।विधुत विभाग की ओर अवर अभियंता विकास पाल विधुत व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए मुस्तैद देखे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading