हरियाणा से क्रेन द्वारा यूपी0 लाई जा रही भारी मात्रा में शराब बरामद,पुलिस को देख क्रेन वाहन को छोड़ फरार हुए तस्कर
लगभग 3 लाख 80 हजार रुपये की अंग्रेजी शराब की 62 पेटी बरामद।
हाइवे चौकी प्रभारी भीमसेन यादव की सूझबूझ से मिली बड़ी सफलता।
पटरंगा(अयोध्या) ! हाइवे चौकी पटरंगा की पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।क्रेन द्वारा हरियाणा से यूपी0 लाई जा रही भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है।हालांकि तस्कर भागने में सफल रहे।
जानकारी के मुताविक एक क्रेन गाड़ी फैजाबाद जिले की सीमा में प्रवेश करते हुए जैसे हाइवे चौकी पटरंगा को क्रास किया।कि बसौड़ी पौधशाला के निकट क्रेन की अचानक अगला टायर दग गया।जिससे क्रेन अनियंत्रित हुई और पलट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही हाइवे चौकी प्रभारी भीमसेन यादव एसआई अभिषेक त्रिपाठी मय कांस्टेबल कमलेश यादव अरविंद राय के साथ जब तक मौके पर पहुंचते उससे पहले क्रेन पर सवार दो लोग गाड़ी छोड़ फरार हो गए।क्रेन के पीछे गत्ते में पैक हरियाणा की शराब को देख आस पास के ग्रामीण उठा ले गए।और कुछ फूट गए।पुलिस मौके पर पहुंची और एनएचआई क्रेन की मदद से पलटे क्रेन को उठवाकर चौकी पर लाये।और वाहन की विधिवत तलाशी ली।लेकिन पहले कुछ भी बरामद नही हुआ।जब उनको कुछ लोगों ने बताया कि इस करें में हरियाणा की कुछ शराब के गत्ते थे जिसे गांव वाले उठा ले गए।तब उन्होंने पुनः क्रेन की चेकिंग की।और मिस्त्री बुलवाकर क्रेन के पीछे के चादर को खोलवाया।तो उनके होश उड़ गए।
क्रेन के पीछे नए तकनीकी विधि से तैयार किये गए बॉक्स में 62 पेटी हरियाणा की शराब बरामद हुई।जिनमें से 32 पेटी 180 एमएल की कुल 276.48 लीटर व 30 पेटी 375 एमएल की कुल 270 लीटर अवैध अंग्रेजी की शराब बरामद हुई।सभी बोतल इम्पीरियल ब्रांड की थी।चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया ये शराब हरियाणा से तस्कर ला रहे थे।जिसकी अनुमानित लागत लगभग 3 लाख 80 हजार रुपये होती है।इन्होंने बताया वाहन में कोई नंबर नही पड़ा है।वाहन चेकिंग के दौरान क्रेन से टोल टैक्स की पर्ची बरामद हुआ है।जिसमें वाहन का न0 एचआर-56-9553 अंकित है।इन्होंने बताया क्रेन वाहन माल के साथ दाखिल कर अज्ञात तस्करों के विरुद्ध 60/70 एक्साइजेड के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बॉक्स
शराब तस्करी के लिये बनाई विशेष डिलवरी क्रेन।
जिस क्रेन से हाइवे चौकी प्रभारी ने हरियाणा से तस्करी कर यूपी0 लाई जा रहे लाखों रुपये अंग्रेजी की अवैध शराब बरामद की।ये वाहन कोई साधारण क्रेन नही।बल्कि इसे देखने से पता चलता है कि इस क्रेन को खासकर शराब आदि अबैध सामग्री की तस्करी के लिये ही तैयार किया गया है।इस क्रेन के पीछे बॉक्स टाईप से बनाया गया है।जिसके ऊपर लोहे की चादर लगाकर बोल्ट से कस दिया गया।और उसके ऊपर बोल्ट से कस दिया गया।ये तो चौकी प्रभारी का तेज दिमाग ही रहा कि तस्करी की शराब का भाड़ा फूट गया।