10 सालों से ये परिवार बना रहा था अवैध बन्दूक और तमंचे, दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही दो दर्जन से अधिक अवैध असलहे बरामद किये हैं। यह कामयाबी जिले के नौबस्ता थाना पुलिस को मिली है।
मुखबिर से मिली थी आरोपी की सूचना
मिली जानकारी के अनुसार, एसएसपी के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी साउथ रवीना त्यागी की स्वाट टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि फतेहपुर से 2 लोग बाइक से अवैध असलहे लेकर कानपुर आ रहे हैं।
इस जानकारी के बाद पुलिस ने बताए गए स्थान पर नजर रखना शुरू कर दिया। मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने इन बाइक सवार लोगों का पीछा किया और समाधि पुलिया के पास से इन दोनों को अवैध असलहों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपियों की पहचान नसीम और नफीस के रूप में हुई। इनके कब्जे से तमाम रायफल, तमंचे बरामद हुए हैं।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि इस धंधे में उनका पूरा परिवार शामिल है। दस साल से अवैध असलहों को बेचने का काम ये लोग कर रहे हैं।
मूल रूप से खागा फतेहपुर के रहने वाले नसीम और नफीस कानपुर देहात के रनियां इलाके में किराये का मकान लेकर अवैध हथियार बनाने का काम करते हैं। एसपी ने स्वाट टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।