अयोध्या धर्म सभा के लिए सबसे ज्यादा कारसेवक मिल्कीपुर से जाएंगे- भाजपा नेता सुशील मिश्रा
विधायक मिल्कीपुर बाबा गोरखनाथ के निर्देश पर पलियाजगमोहनसिंह,कुचेराबाज़ार,पड़री,सरायनामूशेखनपुर,सारी,करमडांडा,सुरवारा,पालियामाफी,आदि दर्जनों गांवों में जाकर भाजपा नेता सुशील मिश्रा ने कल अयोध्या में हो रहे धर्म सभा के लिये निमंत्रण देते हुए आवाहन किया और कहा कि “भगवान श्री राम की धरती अयोध्या पर जन्म होने के कारण वो हमारे पूर्वज है हम उनके बंशज है इसलिये जन्मभूमि की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी हम अयोध्या के लोगो की है और अयोध्या जनपद में विधायक गोरखनाथ बाबा के नेतृत्व में मिल्कीपुर विधानसभा की सबसे ज्यादा भूमिका हो इसके लिये कल सुबह 8 बजे विधायक जी के नेतृत्व में सभी लोग इकट्ठा हो”
इस मौके पर जे पी तिवारी , रवीन्द्र मिश्रा ,मन्टू मिश्रा , वागीश पाठक ,पंकज तिवारी ,शम्भूनाथ तिवारी देवेंद्र पाठक शिवम पांडेय , मनोज तिवारी,प्रिंस तिवारी, आदि युवा साथी मौजूद रहे।।
गौरतलब है कि रविवार को होने वाली विश्व हिन्दू परिषद (VHP) की धर्म सभा से पहले अयोध्या को सुरक्षाबलों ने किले में तब्दील कर दिया है। यहां बड़ी तादाद में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। लेकिन इससे पहले यहां रहने वाले मुस्लिम परिवारों ने सरकार से उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है। हिंसा से डरते हुए मुस्लिम समुदाय ने बच्चों और बूढ़े लोगों को अयोध्या से बाहर भेज दिया है। एक आदमी ने कहा, ‘6 दिसंबर 1992 को 17 मुसलमानों को जिंदा जला दिया गया था और समुदाय इसे भुला नहीं पाया है।’ उन्होंने कहा कि बच्चों और महिलाओं को शहर से बाहर भेज दिया गया है।
शहर में धारा 144 लगा दी गई, जिसके अंतर्गत सार्वजनिक जगहों पर चार या इससे अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी होती है। एक अपर पुलिस महानिदेशक, एक पुलिस उप-महानिरीक्षक, तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 21 पुलिस उपाधीक्षक, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल, 42 कंपनी पीएसी, पांच कंपनी आरएएफ, एटीएस कमांडो और ड्रोन तैनात किए गए हैं।