समाजसेवी प्रदीप यादव को यादव सेना से किया निष्काषित ,सोशल मीडिया पर किया जा रहा गया ट्रोल। करेंगे एफआईआर
अयोध्या: फैज़ाबाद के समाजसेवी एवम यादव सेना के प्रदेश सचिव को आज यादव सेना से ये कह कर निष्काषित कर दिया गया कि उन्होंने संगठन के विचारधारा के विपरीत कार्य किया ।
इस पर यादव सेना की ओर से एक नोट जारी करते हुए कहा गया
“समाजसेवी प्रदीप यादव जी आज आपकी कमण्डल और मंडल की लड़ाई में भागीदारी संदेहास्पद और चिंतनीय लगी क्योंकि हमारा संगठन सामाजिक न्याय और मंडल की बात करता है । लेकिन आप इसके उलटा दूसरी टोली जाकर बैठे और न आप केवल कमण्डल कमण्डल की बात को बढ़ावा दे रहे थे बल्कि आप उसका नेतृत्व कर रहे थे, और बार बार क्षमा प्रार्थी होने के बजाय आप अपनी बातों के साथ अडे रहे इसलिये आप पर अनुशाशनात्मक कार्यवाही हो रही है जो राष्ट्रिय अध्यक्ष और संघरक्षक महोदय के संग्यान में है
और इसीलिए यादव सेना आपको प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश के पद से निष्कासित करते हुए आपको पद मुक्त करती है”
इसको लेकर फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया और प्रत्रिक्रिया का दौर शुरू हो गया और लगातार किया जा रहा है ट्रोल ।
इस पर बात करते हुए समाजसेवी प्रदीप यादव ने कहा कि इस संबंध में कल प्रेस कर यादव सेना की कार्यशैली व तमाम तथ्यों को उजागर करेंगे । और ट्रोल और गाली देने वालो के खिलाफ एफआईआर भी करेंगे। जय श्री राम का नारा लगाना यादव सेना के साथियो को नागवार गुजरा क्या प्रभु श्री राम किसी धर्म सम्प्रदाय के है वो सबके है उसका सम्मान सभी धर्मों के लोग करते है ।
किसी भी जातीय समीकरण से मेरा कोई वास्ता नही है ,भगवान श्री राम सबके है
अपने फेसबुक वॉल पर लिखते हुए कहा कि
“कुछ तो लोग कहेंगे लोगो का काम है, कहना ,9 दिन में दो खून दिया बहुत से लोगो को खून दिया जाती धर्म हमने नही देखा ,आज अयोध्य्या में श्री राम बोलने पर ईंतना बड़ा हंगामा”
कुछ इस तरह किया जा रहा है ट्रोल