पूर्व मंत्री राजा भैया ने राम मंदिर पर रखी अपनी राय, कहा- संविधान के दायरे में हो निर्माण
प्रतापगढ़.अयोध्या में विहिप की धर्मसभा को लेकर पूर्व मंत्री और कुंडा के विधायक राजा भैया ने कहा है कि राम मंदिर मुद्दे पर भाजपा को अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा दोहरी नीति पर चल रही है। वह बंद कमरे में कुछ और कहती है तो जनता के सामने कुछ और रवैया अपनाती है। राम मंदिर का निर्माण संविधान के दायरे में होना चाहिए।
प्रतापगढ़ में राजा भैया ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी बातें कही। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतज़ार करना चाहिए या सर्व-सम्मति से ही मंदिर का निर्माण हो ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए।
कुंडा विधायक ने कहा कि राजनीति में 25 साल पूरे होने पर आगामी 30 नवम्बर को लखनऊ के रमाबाई मैदान में वह पार्टी की आधिकारिक घोषणा करेंगे। पार्टी मूलभूत मुद्दों के अलावा एससी-एसटी एक्ट और पदोन्नति में आरक्षण का विरोध करेगी। पार्टी अफसरशाहों को मिलने वाले आरक्षण को खत्म करने का प्रयास भी करेगी।