राहुल गांधी ने ब्रह्मा मंदिर में की पूजा, बोले- मैं हूं कौल ब्राह्मण, गोत्र का भी किया खुलासा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को राजस्थान के दौरे पर हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह में माथा टेककर अपने दौरे की शुरुआत की। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर पहुंचकर पूजा-पाठ भी किया। सबसे अहम बात ये रही कि राहुल गांधी ने गोत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूछे जाने वाले सवाल का जवाब भी दे डाला।
राहुल गांधी ने बताया अपना गोत्र
बता दें कि पूजा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने गोत्र का नाम भी सबके सामने रख दिया। राहुल गांधी ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में कौल ब्राह्मण और दत्तात्रेय गोत्र के नाम से पूजा-पाठ किया। जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी आज पोकरण, जालोर और जोधपुर में जनसभाएं करने वाले हैं।
राहुल गांधी के गोत्र को लेकर बीजेपी कई बार उन्हें निशाने पर ले चुकी है। वहीं, अब कांग्रेस ने भी खुद से मुसलमानों की पार्टी होने के आरोप साफ करने में लगी है। अब जैसे-जैसे राजस्थान का चुनाव आगे बढ़ रहा है, यहां प्रतीकों के सहारे धार्मिक गोलबंदी की कवायद भी तेज हो रही है। ऐसे में राहुल गांधी के पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में पूजा करने को पॉलिटिकल स्टंट बताया जा रहा है
बता दें कि राजस्थान में सात दिसंबर को 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। ऐसे में चुनावी तारीख को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत झोंककर प्रचार करने में लगी हैं। 11 दिसंबर को बाकी राज्यों के साथ ही राजस्थान चुनाव के नतीजे भी सभी के सामने आ जाएंगे।