एक ऐसा दारोगा…सफाई है जिसका मिशन, पुलिस लाइन को रखता है चकाचक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान देश में एक आन्दोलन का रूप लेता जा रहा है। देश के युवाओं से लेकर बच्चों तक में स्वच्छता को लेकर ऊर्जा फैलती नजर आ रही है। ऐसी ही ऊर्जा उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में तैनात यातायात उपनिरीक्षक रामवृक्ष यादव में भी देखने को मिलती है, जो अक्सर पुलिस लाइन सहित आस-पास के इलाके में झाड़ू लगाते, नालियां साफ करते और कूड़ा बटोरते दिखाई देते हैं।
उपनिरीक्षक से प्रेरित हैं आसपास के लोग
मिली जानकारी के अनुसार, रामवृक्ष यादव ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिन्होंने क्षेत्र में सफाई को लेकर ऐसी जागरूकता फैलाई है कि अब क्षेत्र में अन्य लोग भी सफाई में बढचढ कर हिस्सा लेते हैं। यह रामवृक्ष की ही देन है कि देवरिया का पुलिस लाइन बेहद स्वच्छ और सुन्दर नजर आता है
उनके बारे में बताया जाता है कि पुलिस लाइन और आसपास के क्षेत्रों में सफाई करना रामवृक्ष के रोजमर्रा में शुमार है। वे रोजाना पुलिस लाइन में साफ़ सफाई करने के बाद आसपास के क्षेत्रों में भी सफाई करने निकल जाते हैं। कहा जाता है कि वे जहां से निकलते हैं मजाल है, कहीं गन्दगी रह जाए। हालांकि, उन्होंने पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित होकर यह कदम नहीं उठाया, बल्कि इस मिशन के शुरू होने से पहले ही उन्होंने सफाई को अपना मिशन बना लिया था।
वर्ष 2010 में सफाई को बनाया था मिशन
एक न्यूज पेपर से बातचीत करते हुए रामवृक्ष कहते हैं कि जिस तरह ड्यूटी मेरी जिम्मेदारी है, उसी तरह स्वच्छता भी। मुझे सफाई की आदत बचपन से ही थी, लेकिन 2010 में उन्होंने सफाई को अपना मिशन बनाया। उस समय वह कानपुर पुलिस लाइन में तैनात थे। उन्होंने बताया कि मेरे कार्य को देखते हुए डीआइजी ने गणतंत्र दिवस पर स्वच्छता के लिए पुरस्कृत किया। 2013 में उपनिरीक्षक के रूप में देवरिया जनपद के बरहज थाने पर तैनाती मिली। यहां भी सफाई का सिलसिला जारी रहा।