ठंड से बचाने के लिये गरीबों में बांटे कम्बल,डिलवल गांव में आयोजित हुआ कम्बल वितरण समारोह
समारोह में आये कुल 113 व्यक्तियों को जिला पंचायत सदस्य ने दिये कम्बलमवई(अयोध्या)।विकासखंड मवई के जिला पंचायत सदस्य डा0 समीम अंसारी ने गरीब असहाय निराश्रित लोगों को ठंड से बचाने के लिये कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया।डिलवल गांव में आयोजित समारोह में आये लगभग 113 गरीबों को जिला पंचायत सदस्य ने कम्बल दिया।जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि हवाओं की जुगलबंदी ठंड का नया रिकार्ड बना रही है।नवंबर माह में ही लोग दिसंबर जैसी ठंड झेलने के लिए मजबूर हो गए हैं।रविवार की रात्रि व सोमवार की सुबह भी ठंड का असर बना रहा।लोग सुबह और शाम गर्म कपड़ों में दिखने लगे है।फिलहाल अभी दिनभर उमस व रात- सुबह में गुलाबी ठंड का अहसास किया जा रहा है।दिन में धूप इतनी तल्ख रहती है कि बर्दाश्त करना मुश्किल होता है।शाम होते ही शुरू होने वाली ठंडक आधी रात के बाद तेज हो जाती है।लोग सोते समय साल व कंबल का सहारा ले रहे है।ऐसे में लोगो मे सर्दी जुकाम का कहर भी शुरू हो चुका है।माना जा रहा कि नवंबर माह के बाद पिछले साल की ही तरह इस बार भी ठंड तेज होगी।ठंड तेज होने से लोगों के घरों में सुबह-शाम अलाव जलने लगे है।ऐसे में गरीब असहाय व्यक्तियों को सर्दी से बचाने के लिये उन्हें कम्बल दिया गया।जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि जो लोग छोटे है उन्हें गुरुवार को पुनः इसी प्रकार कार्यक्रम के माध्यम से दिया जाएगा।इस अवसर पर गुफरान खा गुड्डू क्षेत्र पंचायत सदस्य इरशाद अहमद सलीम खा हफीज खा वसीम खा शरीफ खा पुनवासी विष्णु सिंह राजेश वर्मा सतगुरुशरण सिंह आदि लोग उपस्थिति रहे।