बिना परमिट हाइवे पर भर्राटा भरने वाली डग्गामार वाहनों पर पुलिस का शिकंजा,दर्जनों गाड़ियों को रोक एक बस का चालान कर वसूला 25300 रुपये का शमन शुल्क
एसएसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर हाइवे चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने चलाया सघन अभियान।मवई(अयोध्या) ! एसएसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर हाइवे पुलिस चौकी प्रभारी भीमसेन यादव द्वारा चलाये गए सघन अभियान से डग्गामार वाहन संचालकों में हड़कंप मचा गया।अभियान में ओवरलोड वाहन भी पुलिस के निशाने पर रहे है।बुधवार की अपराहन 11 बजे से शुरू हुए अभियान में करीब 30 वाहनों को रोका गया।जिनसे 25300 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया और कप्तानगंज जिला बस्ती एक प्राइवेट बस का चलन किया गया जो बिना परमिट मानक से अधिक यात्रियों को बैठाए हुए थी।इसके अलावा छोटी मोटी कमियों पर ड्राइवरों को आगाह करते हुए छोड़ दिया गया।बता दे जिले में बढ़ती डग्गामारी से शाशन सहित परिवहन विभाग को प्रतिमाह लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।वहीं ओवरलोडिंग से करोड़ाें रुपये की लागत से निर्मित सड़केें भी ध्वस्त हो रही हैै।ओवरलोडिंग तथा डग्गामारी पर शिकंजा कसने के लिए बुधवार को हाइवे पुलिस चौकी की पुलिस टीम चौकी प्रभारी की अगुवाई में बिना परमिट राजमार्ग पर भर्राटा भरने वाली मानक से अधिक सवारियां बैठाने वाली डग्गामार प्राइवेट बसों पर शिकंजा कसा।अभियान में हाइवे से 30 बड़ी गाड़ियां रोकी गई।जिनमे बिना परमिट के हाइवे पर भर्राटा भर रहे डग्गामार प्राइवेट बसों के अलावा ओवरलोड वाहन को भी रोका।जिनमे अधिकतम प्राइवेट बसें बिना परमिट बिना सीट बेल्ट कई वाहनों के बीमा नही कई ड्राइवरों का ड्राइविंग लाइसेंस भी नही रहा।इसके अलावा दो वाहन ओवरलोड में भी रोके गए।चौकी प्रभारी ने बताया ये अभियान एसएसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर चलाया गया।जिसमें चौकी के एसआई अभिषेक कुमार त्रिपाठी हरिलाल सरोज आदि लोग सामिल रहे।मौके पर ही उक्त वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25300 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया और एक प्राइवेट बस का चालान भी किया गया।