इनायतनगर पुलिस ने दो हमलवारों को गिरफ्तार कर शुभम गोली काण्ड का किया खुलासा
अयोध्या-:
=======थाना इनायतनगर के जमुआ गांव में गोली काण्ड का मामला।पड़ोस की युवती से प्यार करना शुभम को पड़ा महंगा।आशनाई के चक्कर में उसे खानी पड़ी थी गोली।फायर करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,तीसरा फरार। जीजा-साले ने एक अन्य के साथ मिलकर 26 नवंबर को दिया था घटना अंजाम।एसएसपी जोगेंद्र कुमार के घटनास्थल के निरीक्षण के बाद जांच में आई थी तेजी।आज गुरुवार को इनायतनगर पुलिस ने घटना से उठाया पर्दा।48 घंटे के भीतर ही राजफाश करने में इनायतनगर थानाध्यक्ष के अलावा पुलिस कांस्टेबल जितेंद्र सरोज की रही अहम भूमिका।तरबगंज गोंडा के रहने वाले हैं दोनों हमलावर।
किशोर पर जानलेवा हमले का खुलासा।गोली मारने वाले दोनों युवक गिरफ्तार।आशनाई में दोनों युवकों ने किशोर को मारी थी गोली।बताते चले इनायतनगर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में अपने साथियों के साथ दौड़ लगाने निकले 17 वर्षीय किशोर को पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।घटना के बाद दौड़ लगा रहे साथियों ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर गहन छानबीन की तथा घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश इनायत नगर पुलिस को दिए। जिसके बाद जांच में तेजी आई और आज गुरुवार को हमलावर गिरफ्तार हुए।जानकारी के मुताविक इनायत नगर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव पूरे निहाली शुक्ला निवासी 17 वर्षीय शुभम तिवारी अपने गांव के ही साथियों पंकज शुक्ला, संदीप साहू, मनोज रावत,प्रत्यूष, कुलदीप, काली प्रसाद और अंकुर तिवारी के साथ प्रतिदिन भोर में दौड़ लगाने जाता था। शुभम की छोटी बहन अंकिता शुक्ला ने कहा कि सोमवार की भोर करीब साढ़े चार बजे उसके भाई को दौड़ लगाने के लिए उपरोक्त सातों साथियों में से मात्र 4 साथी संदीप साहू, काली प्रसाद, प्रत्यूष शुक्ला और कुलदीप बुलाने आए थे घर आए थे।शुभम इनके साथ दौड़ के लिए निकला था।वह अपने साथियों के साथ दौड़ लगाते हुए कुचेरा- शाहगंज मार्ग स्थित जमुआ तिराहे पर पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी थी।