खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा बरती जा रही लापरवाही की खुली पोल,अब कार्रवाई से कतरा रहे जिम्मेदार
नरसिंह वर्मा की रिपोर्ट
कई शिक्षक बिना कारण बताए विद्यालयों से मिले नदारद।
लापरवाह अध्यापकों की रिपोर्ट प्रेषित होने के बावजूद कार्रवाई से कतरा रहे जिम्मेदार।
मिल्कीपुर(अयोध्या) ! जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर द्वारा शिक्षा क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों के औचक निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालयों की कलई खुल गई निरीक्षण में 4 शिक्षक बिना कारण बताए विद्यालयों से लगातार तीन दिन से गायब मिले। खंड शिक्षा अधिकारी ने लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु रिपोर्ट बीएसए को प्रेषित कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अमिता सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर को न्याय पंचायत तेंधा के विद्यालयों के निरीक्षण हेतु बीते बुधवार को भेज दिया था निरीक्षण पर निकले खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद उपाध्याय सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय मसेढ़ा पहुंचे। वहां पर तैनात 49 बंधन अध्यापक अभिनव सिंह एवं सहायक अध्यापिका शिखा सिंह बिना कोई कारण बताए विद्यालय से लगातार 26, 27 और 28 नवंबर को अनुपस्थित थे। दोनों शिक्षकों द्वारा न तो अवकाश ही स्वीकृत कराया गया था न ही एसएमएस भेजकर सूचना ही दी गई थी। विद्यालय मात्र शिक्षा मित्र के सहारे चलता मिला पता करने पर उन्हें पता चला कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक अभिनव सिंह अटेवा पेंशन धरने में दिल्ली गए हुए हैं। इसके उपरांत वह प्राथमिक विद्यालय सरूरपुर पहुंचे जहां विद्यालय की दो शिक्षकाएं प्रिया सिंह व नीलू यादव प्रसूति अवकाश पर बताई गई। जबकि पुस्तक वितरण के लिए जनपद मुख्यालय पर सम्बद्ध की गई शिक्षिका निधि पाठक बीते 26 नवंबर को मूल तैनाती विद्यालय के लिए अवमुक्त किए जाने के बावजूद भी उपस्थित नहीं हो सकी थी। वह भी अनुपस्थित मिली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसापुर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रतिभा विद्यालय से अनुपस्थित मिली। उपस्थिति पंजिका पर 27 व 28 नवंबर का आकस्मिक अवकाश तो दर्ज था किंतु उनके द्वारा विभागीय उच्चाधिकारियों से न तो अवकाश ही स्वीकृत कराया गया था और न ही खंड शिक्षा अधिकारी के सीयूजी मोबाइल पर एस एम एस ही किया गया था। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मसेढ़ा के सहायक अध्यापक रामफल यादव कुर्सी पर बैठे तथा पैर मेज पर रख कर आराम फरमाते मिले। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कुसुम सिंह आकस्मिक अवकाश पर मिली। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय सराय धनेठी के निरीक्षण में विद्यालय पर तैनात सभी शिक्षक मौजूद मिले पठन-पाठन ठीक-ठाक सहित सब कुछ ओके रहा। खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद उपाध्याय ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास प्रेषित कर दी गई है।