80 दिव्यांगों को विधायक ने बांटे उपकरण
फैज़ाबाद: खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मिल्कीपुर परिसर में शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 6 से 14 वर्ष के दिव्यांग छात्र छात्राओं में उपकरण वितरण कैंप आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मिल्कीपुर भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा रहे। बड़ा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के 80 दिव्यांग छात्र छात्राओं को ट्राई साइकिल,कैलिपर्स, जूता सहित प्रत्येक दिव्यांग छात्र को एक एक सोलर लाइट प्रदान की गई। उपकरण वितरण कैंप को संबोधित करते हुए विधायक गोरखनाथ बाबा ने कार्यक्रम में मौजूद खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल एवं ग्राम प्रधान इनायत नगर को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि आगामी 25 दिसंबर को मेरे द्वारा प्राथमिक विद्यालय इनायत नगर परिसर में रात्रि प्रवास किया जाएगा इस अवधि तक उक्त परिषदीय विद्यालय समूचे ब्लॉक क्षेत्र के विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं पेयजल टाइल्स फर्नीचर साफ सफाई और सौंदर्यीकरण के दृष्टिकोण से नंबर वन का होना चाहिए। उन्होंने ग्राम प्रधान को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी शिकायतें लगातार मिल रही है वह अपना रवैया छोड़ दें। उन्होंने कहा कि मैंने भी प्राइमरी स्कूल से शिक्षा ग्रहण की थी इस नाते प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक मेरे आदर्श हैं और प्राइमरी विद्यालयों से मेरा बहुत बड़ा लगाव रहता है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में चलाई जा रही मोदी योगी विकास रथ यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि मैं जिन गांव में पहुंचा हूं वहां के परिषदीय विद्यालयों की स्थिति को विशेष तौर पर देखता हूं और उनको ऑपरेशन कायाकल्प के तहत चमकाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित कर्मियों को दे रहा हूं उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से शायद यह पहली सरकार है जिसने परिषदीय विद्यालयों की तरफ ध्यान देकर उनकी अलग पहचान बनाने का काम किया है। उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि कभी भी दिव्यांग की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। समारोह को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद उपाध्याय ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह को जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शिवाकांत द्विवेदी सहित कई सहित कई शिक्षक नेताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मिल्कीपुर ब्लाक इकाई अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नेता राम सजीवन मिश्र व्यापारी नेता अरुण कुमार गुप्ता, महेश ओझा, प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री भगवती प्रसाद यादव, विजय कुमार सिंह, अरविंद तिवारी, कृपा शंकर मिश्र, सरिता मिश्रा, साधना सिंह, दिव्यांग शिक्षक प्रदीप कुमार, सुनील बौद्ध, राम कुमार, काशी धर दुबे, मनोज कुमार सहित कई शिक्षक एवं दिव्यांग छात्र छात्राओं के अभिभावक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।