रामचरित मानस तुलसीदास नहीं, सीएम योगी को लिखनी चाहिए थी: हेमलता शुक्ला
कानपुर : सीएम योगी द्वारा हनुमान जी को दलित बोलने पर एक ओर जहां उनकी ही पार्टी के नेता उनका साथ नहीं दे रहे है वही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने अफ़सोस जताते हुए कहा, “बहुत अफ़सोस से बोलना पड़ रहा है कि एक पढ़े लिखे धर्म के पुजारी, शास्त्रों का ज्ञान रखने वाले, उत्तर प्रदेश की कमान संभालने वाले, गोरखपुऱ का मठ चलाने वाले, भगवा पहनने वाले माननीय आदित्य नाथ योगी, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सत्ता के लोभ में इतना मदहोश हो जाएंगे कि दलित वोट पाने के लिए राम भक्त हनुमान जी को दलित बोल दिया। क्या जानते है योगी जी हनुमान जी के बारे में?”
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की नेत्री हेमलता शुक्ला ने सीएम योगी के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे तो ये प्रतीत होता है कि राम चरित मानस ग्रन्थ तुलसी दास जी को नही लिखनी चाहिए, योगी जी को लिखनी चाहिए। आज वोट के लिए हनुमान जी को दलित बोला है। कल वोट के लिए शंकर जी को दलित बोलेंगे क्योंकि हनुमान जी रूद्र अवतार है।
हेमलता शुक्ला ने आगे कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी वोट के लिए इंसानों को क्या भगवान को भी नही छोड़ा। भगवान योगी जी को सद्बुद्धि दे। इतना ही नहीं अब अलवर में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने शुक्रवार को कहा कि हनुमान जी दलित नहीं आर्य नस्ल के थे। उन्होंने आगे कहा कि दरअसल हनुमान जी की कोई जाति थी ही नहीं बल्कि उनकी नस्ल थी। उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम और हनुमान के वक्त जाति जैसा कुछ नहीं था। वहीं नेशनल कमीशन फॉर शिड्यूल्ड ट्राइब्स यानी राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के मुखिया नंद कुमार साय ने कहा है कि, “भगवान हनुमान आदिवासी समुदाय से थे।” गौरतलब है कि बीजेपी के लिए राजस्थान में प्रचार करने गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान की जाति बताते हुए उन्हें दलित बताया था। इसे लेकर काफी बवाल हो रहा है जहां विपक्ष योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर उनकी आलोचना कर रहा है वहीं बीजेपी के कई नेता इस बारे में बोलने से बच रहे हैं।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए सूबे के सीएम योगी पर धावा बोला और कहा कि यदि माननीय मुख्यमंत्री योगी जी ने अपनी गलती नहीं मानी तो मानहानि का दावा किया जायेगा।