बेटे की मौत के बाद ससुर ने बहू के लिए ढूंढ़ा वर, बेटी की तरह की विदाई
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में एक शख्स ने बेटे की मौत के बाद बहू के लिए लड़का देखा और फिर बेटी की तरह उसकी शादी करवा विदाई की। इस मौके पर पूरा परिवार काफी भावुक था। देहरादून के बालावाला इलाके में रहने वाले विजयचंद ने अपनी बहू कविता की शादी करवाई है। कविता उनके घर में 2014 में बहू बनकर आई थी, लेकिन अगले ही साल बेटे संदीप का देहांत हो गया।
इससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। समय के साथ विजयचंद ने परिवार को संभाला और बहू कविता को दूसरी शादी के लिए मनाया। यह फैसला बहुत मुश्किल था, क्योंकि आज भी भारतीय समाज में ऐसे दुख का सामना करने वाली महिला का जीवन काफी कष्टमय होता है। आखिरकार विजयचंद ने बहू के लिए लड़का देखा और शादी तय कर दी।
उन्होंने धूमधाम से कविता की शादी करवाई। शादी में सास-ससुर उसके मां-बाप बने। फिर उन्होंने ही कन्यादान किया। विजयचंद ने रूढ़ियों को तोड़ते हुए समाज को यह संदेश दिया कि बहू भी बेटी ही होती है और उसके सुख-दुख और भावनाओं को समझना जरूरी है। विजयचंद ने बेटे को खोने के बाद काफी हिम्मत से यह फैसला लिया, जिसकी समाज में बहुत कम मिसाल मिलती है।