व्यापारी पर हमले के विरोध में व्यापारियों ने लिंक मार्ग जामकर लगाए मुर्दाबाद के नारे,पटरंगा पुलिस की कार्यशैली से नाराज हुए व्यापारी
सीओ रुदौली सहित पुलिस बल मौके पर हाइवे खुलवाने में जुटेमवई(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ में एक टिक्की चाट मटर व्यापारी रामफेर पुत्र राम अनंत गुप्ता पर हमले के बाद पुलिसिया कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने शनिवार की सुबह नेशनल हाईवे को जाम करने के लिये अचानक हल्ला बोल नारे लगाते हुए आगे बढ़े।जहां सीओ रूदौली मय फोर्स के साथ व्यापारियों को हाइवे पर न जाने का निवेदन किया।जिसके बाद व्यापारियों ने रानीमऊ कुशहरी लिंक मार्ग को जाम कर धरना दिया और पटरंगा पुलिस के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।हालांकि व्यापारी अभी भी गिरफ्तारी की मांग कर नारे बाजी कर रहे है।आरोप है कि हमलावर विदेश भागने की फिराक में है।व्यापारियों की मांग थी कि मामले में लापरवारी बरतने वाले थाना प्रभारी बृजेश सिंह को सस्पेंड करें और आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।व्यापारियों की मांग को सीओ व एसडीएम ने एसएसपी व डीएम को अवगत कराया।डीएम व एसएसपी के आश्वासन के बाद लगभग छ घंटे बाद व्यापारियों ने धरना समाप्त किया।