सही कीमत न मिलने से नाराज किसानों ने सड़कों पर फेंका आलू
बाराबंकी ! पंजाब से यूपी में आलू आने के कारण यूपी में आलू की कीमत एकदम गिर गई, जिससे नाराज किसानों ने बाराबंकी में शनिवार को सड़कों पर आलू फेंक कर प्रदर्शन किया। किसानों द्वारा सड़क पर बिखरा देने से आलू बटोरने के लिए लोगों में होड़ लग गई।भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले शहर के गन्ना दफ्तर परिसर में एकत्र हुए किसान एसपी ऑफिस, एडीएम कार्यालय, डीएम कार्यालय के सामने से गुजरते हुए हाईवे पर पहुंचे। इस दौरान किसान आलू बिखराते हुए चल रहे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदी आलू की बोरियां एक के बाद एक खोली जा रही थी। किसानों के प्रदर्शन की सूचना पाकर अधिकारी हलकान हो उठे। आनन-फानन अपर जिलाधिकारी संदीप गुप्ता मौके पर पहुंच गए।