यूपी: रिवाल्वर का लॉक तक नहीं खोल पाए दारोगा और सिपाही, शर्मिंदा हुए एसएसपी
कुछ दिनों पहले यूपी के संभल जिले में मुठभेड़ के दौरान दारोगा जी के मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालने वाला वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद विभाग ने पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देने की बात कही। वहीं, अब मुरादाबाद जिले में एसएसपी ने पुलिस को सार्वजनिक तौर पर शर्मिंदा होने से बचाने के लिए शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में परेड के दौरान वेपन हैंडलिंग टेस्ट लिया तो वो दंग रह गए।
रिवॉल्वर का लॉक तक नहीं खोल पाए पुलिसकर्मी
सूत्रों ने बताया कि मुरादाबाद के एसएसपी जे रविंदर गौड ने शुक्रवार को साप्ताहिक परेड में पुलिसकर्मियों का वेपन हैंडलिंग टेस्ट लिया। इस दौरान एसएसपी ने परेड में शामिल पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से शस्त्रों को खोलने और फिर उन्हें बद कर फायर करने के लिए तैयार करने को कहा।
सूत्रों ने बताया कि अलग-अलग टीमों को बुलाकर उनका वेपन हैंडलिंग टेस्ट लिया गया। ऐसे में कई सिपाही और दारोगा असलहों का लॉक तक नहीं खोल पाए। सूत्रों के मुताबिक, कुछ ने खोल असलहों को खोल तो लिया लेकिन उन्हें बंद करने में पसीने छूट गए। पुलिसकर्मियों की ऐसी हालत देखकर एसएसपी शर्म से पानी-पानी हो गए।
एसएसपी ने खुद पुलिसकर्मियों को असलहों को खोलना सिखाया
इसके बाद एसएसपी जे रविंदर गौड ने ट्रेनरों के जरिए सभी पुलिसकर्मियों को शस्त्रों की सफाई और उन्हें खोलने-जोड़ने का अभ्यास कराया। यही नहीं, एसएसपी ने खुद असलहों को खोलना और बंद करने के बारे में पुलिसकर्मियों बताया। इस दौरान एसएसपी ने कहा कि जब नियमित रूप से अभ्यास किया जाएगा तभी जरूरत पड़ने पर इन शस्त्रों का सजगता से प्रयोग किया जा सकेगा।
बता दें कि इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। हाल ही में अमरोहा जिले में एक एनकाउंटर के दौरान दारोगा की पिस्टल से फायर नहीं हो पाया था। वहीं, इससे पहले संभल जिले में एनकाउंटर के दौरान दारोगा पिस्टल से फायर नहीं कर सके थे तो मुंह से ही ठांय-ठांय करने लगे थे