राजस्थान:भादरा से लगातार जीत की और अग्रसर महंत रुपनाथ जी महाराज
*भादरा से लगातार जीत की और अग्रसर महंत रुपनाथ जी महाराज*
*हर जाति वर्ग का मिल रहा है समर्थन*
*विकास निधि से मिलने वाले रुपये के साथ साथ दान व भिक्षा में मिलने वाला रुपया भी विकास कार्यों में लगेगा*
*चांदी के मुकुट, केला, सेव, रुपयों से तोलकर किया जा रहा है रुपनाथ का स्वागत*
भादरा, हनुमानगढ़ (राजस्थान) गोगामेड़ी स्थित जाहरवीर गोगा जी गोरख टीला के पीठाधीश्वर महंत रूपनाथ महाराज के भादरा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरने के कारण अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों के पसीने छूट रहे हैं। यह कहने में कतई गुरेज नहीं है कि अचानक चुनाव मैदान में उतरने वाले महंत रूपनाथ को मिल रहे अपार जनसमर्थन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अन्य सभी प्रत्याशियों की हालत खराब है।
विदित हो कि नाथ संप्रदाय गुरु के रूप में पूजे जाने वाले पीठाधीश्वर गोरख टीला पीठाधीश्वर महंत रूपनाथ के समाज सेवा कार्यों को देखते हुए स्थानीय नाथ संप्रदाय के संतो व सर्व ब्राह्मण महासभा के अलावा राजपूत करणी सेना और गो पुत्र सेना इत्यादि लगभग आधा दर्जन से अधिक स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों ने भी उन्हें समर्थन का ऐलान किया है।
तमाम ग्रामीणों का कहना है कि महंत रूपनाथ का कोई परिवार नहीं है और वे जाहरवीर गोगा जी के शिष्यों को ही अपने परिवार का सदस्य मानते हैं तथा गोरख टीला पर उन्होंने हजारों गायों की एक गौशाला के अलावा विभिन्न धर्मशालाएं, बेटियों की शादियों में आर्थिक सहयोग के अलावा यहां आयोजित होने वाले भंडारे में प्रतिदिन हजारों लोग लोगों के भोजन की व्यवस्था के अलावा विभिन्न सामाजिक कार्यों में सहयोग भावना के कारण दर्जनों गांव के लोगों ने उन्हें चुनाव मैदान में उतरने हेतु निवेदन किया जिसे स्वीकार करते हुए महंत रूपनाथ ने तूफानी जनसंपर्क करते हुए प्रतिदिन लगभग दर्जन भर गांवों का दौरा और रोड शो कर रहे हैं। इस दौरान विभिन्न गांव में उनका फूल मालाओं से स्वागत के अलावा विभिन्न फलों से तौला जा रहा है और इसके साथ ही कुछ गांव में उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर भी सम्मानित किया गया। जहां-जहां उन्हें लोगों से आर्थिक भेंट मिलती है तो उस भेंट को सहर्ष स्वीकार कर गौशाला को दान कर देते हैं।