अयोध्या जिले के बीकापुर में डेढ़ माह से लापता छः वर्ष की मासूम बच्ची का कंकाल गन्ने के खेत में बरामद।
अयोध्या ! अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंदी गांव से 47 दिन पूर्व घर के सामने से खेलते समय 6 साल की मासूम बच्ची लापता हो गई थी। जिसका कंकाल गांव के किनारे एक गन्ने के खेत में रविवार को गन्ना काटते समय ग्रामीणों को मिला। कंकाल मिलने की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण संजय कुमार सहित आसपास थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।बीकापुर के कोतवाल रामचंद्र सरोज ने बताया कि ग्राम पंचायत करौंदी माफी के फेकूराम की 6 वर्षीय पुत्री शालिनी बीते 17 अक्टूबर को अष्टमी के दिन शाम को घर के सामने खेलते समय अचानक लापता हो गई। नात रिश्तेदारी में काफी खोजबीन के बाद जब बालिका का पता नहीं चल सका तो पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अपराह्न का मुकदमा अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराया। रविवार की सुबह गांव के किनारे राज कुमार मिश्रा के खेत में गन्ने की कटाई चल रही थी। इसी बीच खेत में मौजूद दर्जनों ग्रामीणों ने कंकाल, कपड़ा, एक हंसीया और बाल इधर उधर बिखरे पड़े मिले। कंकाल की जानकारी मिलती ही गायब बालिका के माता पिता गन्ने के खेत में पहुंच कर कपड़ा देखते ही बेटी को पहचान लिया और फफक-फफक कर रोने लगे। इस दर्दनाक घटना की जानकारी गांव वालों को मिलते ही ग्रामीण सन्न रह गए और परिजनों में कोहराम मच गया।आशंका जताई जा रही है कि अपहरण के बाद बालिका की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका गया है। गन्ने के खेत में कंकाल मिलने की जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया व कोतवाल रामचंद्र सरोज सहित इनायतनगर, तारुन, हैदरगंज की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू किया। गन्ने के खेत में मिले कंकाल को सील कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। घटनास्थल पर पुलिस डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।