विदेशी शिक्षकों ने स्कूल का निरीक्षण कर गरीब जरूरतमंद लोगों को दिया कम्बल
मवई(अयोध्या) ! शिक्षा क्षेत्र के हाइवे चौकी के निकट जबरवापुर में स्थित एक मान्यता प्राप्त निजी स्कूल का सोमवार को इंग्लैंड निवासी सेवानिवृत्त शिक्षकों ने दौरा किया।उन्होंने कक्षाओं में जाकर व्यवस्थाएं देखी और छात्रों से चर्चा की।इसके बाद उन्होंने अपनी संस्था इल्म के माध्यम से 2 सौ जरूरत मन्द को कम्बल भी वितरित किया।मवई ब्लाक के एमएएन पब्लिक स्कूल जबरवापुर निकट हाइवे पुलिस चौकी में यूनाइटेड किंगडम की समाजसेवी संस्था इल्म ने 200 ग़रीब जरूरत मन्द को कम्बल वितरित किया।
यूनाइटेड किंगडम से आए इल्म संस्था के सदस्य सेवानिवृत्त शिक्षक मार्टिन कैम्प,जवाइस विशप व चेरिस वैली ने स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ भी चर्चा किया।एमएएन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सैयद मक्की मियां ने बताया कि इलाके के जरूरत मन्द के उत्थान के लिए इल्म संस्था हमेशा से कार्य कर रही हैं।उन्होने बताया कि यूनाइटेड किंगडम में उनके बड़े भाई जफर इक़बाल इल्म संस्था के अंतरष्ट्रीय अध्यक्ष है।संस्था पूरे विश्व में अनेक प्रकार के सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करती हैं।सोमवार को इलाके के 2 सौ जरूरत मन्द को ठंड के मद्देनजर कम्बल वितरित किया गया।विदेश से आई सेवानिवृत्त शिक्षिका जवाइस विशप और चेरिस वैली ने भारतीय स्कूल को देखकर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि उन्होंने सेवानिवृत्त होने के बाद से यतीम बच्चो की शिक्षा व्यवस्था के लिए पूरे विश्व मे काम कर रही हैं।
उन्होने स्कूल में बच्चों की अंग्रेजी पुस्तक लेकर चर्चा की और बच्चों को पढ़ाया।इस दौरान उपस्थित रहे सोहावल ब्लाक प्रमुख फिरदौस खा ने कहा कि समाजसेवा करना पूण्य का कार्य है।जरूरतमंद को समय पर कपड़ा कम्बल और अनाज पहचाना बहुत जरूरी है।इस मौके पर मक्की मियां, सैय्यद जफर इक़बाल, राजन सिंह यादव,मुकद्दर सिंह यादव,सुभाष चन्द्र, रईस, शहीम,मुज्तबा खा,मौजूद रहे।