बुलंदशहर हिंसा में यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर की गई जान, यूपी सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान
लखनऊ: यूपी का बुलंदशहर जिला सोमवार को सुलग उठा। स्याना इलाके में ट्रक में गायों को भर कर ले जाने के मुद्दे ने इस कदर तूल पकड़ा कि पूरा माहौल अशांत हो गया। लोगों की भीड़ ने पुलिस वालों पर पथराव करना शुरू कर दिया जिसमें इंस्पेक्टर सुबोध सिंह समेत दो लोगों को जान चली गई। इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही मेरठ रेंज के आईजी की अगुवाई में एसआईटी गठित की गई जिसे 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपनी है।
मुआवजे का मरहम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी को यूपी सरकार की तरफ से 40 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया। इसके साथ उनके माता-पिता तो 10 लाख रुपए और किसी एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।