रूबेला टीकाकरण से 7 छात्राओं की हालत बिगड़ी, दो रेफर
बुलंदशहर ! जीडीएवी कन्या इंटर कालेज में रूबेला टीकाकरण से 7 छात्राएं बेहोश हो गईं, जिससे विद्यालय मे हडकम्प मच गया। आनन-फानन में छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। 2 छात्राओं की गंभीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों में रूबेला का टीकाकरण किया जा रहा है। सोमवार की दोपहर स्वास्थ्य विभाग की टीम नगर के जीडीएवी इंटर कालेज की 492 छात्राओं का टीकाकरण कर रही थी। अचानक 7 छात्राएं चन्द्रावती, सोनी, मुमताज, समीना, कमलेश, पूजा रस्तोगी, अराधना की बेहोश हो गई। छात्रों के बेहोश होने पर विद्यालय में हड़कम्प मच गया। सभी छात्राओं को सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने पूजा व आराधना की गंभीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। शेष पांच छात्राओं को उपचार के बाद घर भेज दिया है। चिकित्साधीक्षक डा़ रमाकान्त ने बताया कि टीकाकरण में कुछ भी कमी नही है। छात्राओं के मन में भय होने के चलते छात्राएं घबरा गई। सूचना पाकर मौके पर चिकित्सालयय पहंचे परिजनों ने चिकित्सा टीम पर टीकाकरण में लापरवही का आरोप लगाया है।