साली की चाहत में कर दिया था पत्नी का कत्ल
बिजनौर ! साली की चाहत में साढू और एक दोस्त के साथ मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपी पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बुधवार को पुलिस लाइन में एएसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने विवाहिता के हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव हैजरपुर में एक दिसंबर को लक्ष्मी पुत्री हुकुम सिंह की शव पड़ा मिला था। हुकुम सिंह ने बीती एक दिसम्बर को अपने दामाद विशाल पुत्र टेकचंद निवासी आजाद कालोनी नगीना और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के दौरान हुकुम सिंह की छोटी बेटी से जानकारी हासिल की। जिसमें सोनू सैनी और योगेंद्र उर्फ बब्लू के नाम भी सामने आए। पूछताछ के दौरान विशाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी लक्ष्मी को पंसद नहीं करता था। उसे अपनी साली पंसद थी। उसका साढू योगेन्द्र उसकी पत्नी लक्ष्मी को पसंद करता था, लेकिन लक्ष्मी उसे पसंद नहीं करती थी और उसकी बेइज्जती भी कर चुकी थी। पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने साढू योगेंद्र और सोनू सैनी के साथ मिलकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के लिए फोन करके पत्नी लक्ष्मी को घर से बाहर बुलाया था। घेर में शौचालय के पीछे ले जाकर योगेंद्र ने लक्ष्मी के हाथ पकड़ लिए और विशाल ने उसका गला घोंट दिया। पुलिस ने मृतका के पति विशाल, जीजा योगेंद्र उर्फ बब्लू पुत्र उमराव सिंह निवासी रायपुर सादात और सोनू सैनी पुत्र राजपाल निवासी नगीना को गिरफ्तार कर चालान कर जेल भेज दिया।
गंदा खेल पहुंचा छोटे शहरों में,’वाइफ स्वैपिंग’ से मना करने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट
बिजनौर। दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों का गंदा खेल अब छोटे-छोटे शहरों को भी अपने आगोश में लेते जा रहा है। यूपी के बिजनौर में ‘पत्नी की अदला-बदली’ के घिनौने खेल से मना करने पर 23 वर्षीय युवती को उसके पति और साढ़ू ने कथित तौर पर मार डाला। इस घिनौने कारनामे का पर्दाफाश तब हुआ जब आरोपी पति ने पुलिस के सामने खुद जुर्म कबूल किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति से सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी पति अपनी पत्नी को पसंद नहीं करता था बल्कि उसकी शादीशुदा बहन को चाहता था। वहीं उसका साढ़ू उसकी मृत पत्नी को चाहता था। इसके बाद ही दोनों ने मिलकर पत्नी की अदला बदली का प्लान बनाया। इसके लिए मृत युवती की बहन भी तैयार थी। पर, मृत लक्ष्मी ने इससे साफ मना कर दिया। साथ ही उसने इस खराब व्यवहार के लिए अपने पति को थप्पड़ भी मारा। इसके बाद लक्ष्मी के पति ने उसकी हत्या का प्लान बनाया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों 30 नवंबर को लक्ष्मी की हत्या कर उसका शव उसके मायके के घर से 100 मीटर की दूरी फेंक दिया था। इसके बाद लक्ष्मी की बहन ने उसका शव देखा और परिजनों को जानकारी दी। पुलिस को मृत लक्ष्मी के परिजनों ने बताया कि 30 नवंबर को रात में 9 बजे के करीब उसके पति विशाल उसे मिलने के लिए फोन किया था। इसके बाद से ही वह गायब थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने विशाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।